जयपुर. 14 नवंबर से जिले में शादियों का सीजन (Wedding Season) शुरू हो चुका है. राहत भरी खबर यह है कि सरकार की ओर से भी शादी समारोह में मेहमान की सीमा पर लगी रोक को हटा दिया गया है. ऐसे में करीब डेढ़ साल बाद एक बार फिर जयपुर के मैरिज गार्डन (Marriage Garden) और होटल्स में रौनक देखने को मिलेगी. सरकार की ओर से छूट मिलने के बाद ज्वेलरी ,कैटरिंग ,ट्रैवल ,कपड़ा ,टेंट और गार्डन इंडस्ट्री को एक बार फिर से रफ्तार मिलेगी.
वेडिंग इंडस्ट्री को मिलेगा फायदा
रविवार यानी 14 नवंबर को अबूझ सावे के चलते अकेले जयपुर में लगभग 4000 शादियां हो रही है. साथ ही आने वाले 4 महीनों में शादी के सीजन के चलते वेडिंग इंडस्ट्री गुलजार रहेगी. जहां इस बार दीपावली के सीजन पर भी तकरीबन 15 हजार करोड़ का कारोबार पूरे प्रदेश में देखने को मिला. तो वहीं आगामी 4 महीने की वेडिंग सीजन में तकरीबन 20 हजार करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है. सरकार की ओर से शादी समारोह में मेहमान की सीमा पर रोक हटने के बाद वेडिंग सेक्टर से जुड़े हर कारोबार को बूस्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें- पुष्कर: पंचतीर्थ स्नान के साथ शुरू हुआ 5 दिवसीय धार्मिक मेला
सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) के बाद शादी समारोह पर पाबंदियां लगा दी गई थी. लेकिन इस बार सरकार की ओर से पाबंदी हटाई गई है तो इस बार शादियों का सीजन सर्राफा बाजार के लिए संजीवनी का काम करेगा.