राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार प्रदेश में निवेशकों को अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए काम कर रही है: मीणा - राजस्थान पेट्रोकेमिकल्स

जयपुर में बुधवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेशकों को अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए बहुआयामी सोच के साथ काम कर रही है. राजस्थान पेट्रोकेमिकल्स उत्पादों के प्रमुख हब के रूप में विकसित होगा. इस वेबिनार में 19 देशों के उद्यमी और निवेशक जुड़े.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
जयपुर में किया गया वेबिनार का आयोजन

By

Published : Jan 28, 2021, 1:16 AM IST

जयपुर.शहर में बुधवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया. इस दौरानउद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेशकों को अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए बहुआयामी सोच के साथ काम कर रही है. व्यापक नीतिगत सुधारों और नियमों के सरलीकरण के माध्यम से हमने निवेश की राह आसान की है. राजस्थान रिफाइनरी से लगते क्षेत्र में विकसित किए जा रहे पेट्रोलियम केमिकल्स एण्ड पेट्रोकेमिकल्स इन्वेस्टमेन्ट रीजन पीसीपीआईआर के माध्यम से प्रदेश में निवेश और रोजगार के अवसरों की अभूतपूर्व सम्भावनाएं हैं. राजस्थान पेट्रोकेमिकल्स उत्पादों के प्रमुख हब के रूप में विकसित होगा. इस वेबिनार में 19 देशों के उद्यमी और निवेशक जुड़े. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार और एचपीसीएल की संयुक्त भागीदारी से स्थापित की जा रही 9 एमएमटीपीए क्षमता की रिफाइनरी और सह. पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स से इस क्षेत्र में पेट्रोकेम सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा.

बड़े पैमाने पर भूमि का चिन्हीकरण

उद्योग मंत्री ने कहा कि पेट्रोकेम उद्योगों की स्थापना के लिए रीको ने पीसीपीआईआर के प्रथम चरण के लिए बड़े पैमाने पर भूमि का चिन्हीकरण किया है. रिफाइनरी से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर बोरावास गांव में जुलाई माह से भूखण्डों के आवंटन का कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही बाड़मेर एवं जोधपुर जिलों में 16 स्थानों पर करीब 2300 हैक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है.

जल्द आएगी नई खनिज नीत

खान मंत्री प्रमोद भाया ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही नई खनिज नीति लाने जा रही है। जिससे निवेश को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा. खनिज खोज के लिए ट्रस्ट की स्थापना की गई है. राजस्थान में देश का 20 प्रतिशत क्रूड उत्पादित हो रहा है. अब पोटाश जैसे महत्वपूर्ण खनिज के खनन की दिशा में हम आगे बढ़े हैं. जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार अरविंद मायाराम ने कहा कि पेट्रोकेम सेक्टर से जुड़े प्रमुख ग्लोबल इन्वेस्टर्स का जुड़ना अच्छा संकेत है और यह दर्शाता है कि राजस्थान को पेट्रोकेमिकल्स आधारित उत्पादों का हब बनाने के लिए निवेशक बहुत उत्साहित हैं.

38 हजार करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी

मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ गोविन्द शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार रिफाइनरी प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रही है। करीब 43 हजार करोड़ रूपये के इस प्रोजेक्ट में 38 हजार करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि डिगबोई असम रिफाइनरी की तुलना में राजस्थान की रिफाइनरी 18 गुना अधिक क्षमता की है. इसके विकसित होने से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने के साथ ही रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे.

पढ़ें-जयपुर: शराब के ठेकों पर जेब काटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

निवेश के लिए हर तरह से अनुकूल

रीको के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका ने कहा कि पीसीपीआईआर क्षेत्र निवेश के लिए हर तरह से अनुकूल है। रीको प्रदेश में लगातार नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना कर रहा है. अब तक करीब 350 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए हैं. रीको के एमडी आशुतोष एटी पेंडनेकर ने बताया कि इस क्षेत्र में प्लास्टिक, पेंट, ऑटो एन्सलरी, पैकेजिंग मैटेरियल, परफ्यूमए थिनर, डिटरजेंट, सैनेटाईजर, पॉलिशए टायर जैसे उद्योगों के पनपने के लिए आवश्यक भरपूर कच्चा माल उपलब्ध होगा. एचपीसीएल के सीएमडी मुकेश सुराणा ने आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट राजस्थान की तस्वीर बदल देगा और पश्चिमी राजस्थान एक बड़े मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर के रूप में उभरेगा.

वेदांता ग्रुप के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा कि तेल एवं गैस के साथ ही अब हम सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी भागीदारी निभाएंगे. सीआईआई के स्टेट हैड विशाल बैद ने कहा कि सीआईआई सरकार के साथ महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में सहयोग करता रहेगा. उद्यमी विक्रम गोलछा, एसके पोददार, पवन धूत, इंवेस्टमेंट कम्पनी मुबादला के एशिया पैसेफिक हैड हमाद रहमान आदि उद्यमियों ने निवेश को लेकर सुझाव दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details