राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

301 संवेदनशील बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग, कलेक्ट्रेट में बनाया गया कंट्रोल रूम

मतदान के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में संवेदनशील बूथों पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया. इनमें वेबकास्टिंग के जरिए बूथों पर नजर रखी गई.

लाइव वेबकास्टिंग

By

Published : May 6, 2019, 8:10 PM IST

जयपुर.जिले में लोगों ने जोश और उत्साह के साथ मतदान किया. मतदान को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद रहा. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में संवेदनशील बूथों पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया था जहां वेबकास्टिंग के जरिए बूथों पर नजर रखी गई.
जयपुर जिला कलेक्टेट में बने कंट्रोल रूम से जयपुर जिले के करीब 301 संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग से नजर रखी गई.

301 संवेदनशील बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग
कंट्रोल रूम प्रभारी रीतेश कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर जिले की 301 बूथों पर नजर रख रहे थे. यदि कोई समस्या आती तो तुरंत आरओ को फ़ोन कर समस्या का समाधान किया जाता. रीतेश ने बताया जयपुर जिले में 169 जयपुर ग्रामीण में 132 बूथों पर वेबकास्टिंग की गई. शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम में आईटी विशेषज्ञ काम कर रहे थे जो बूथों पर नजर रखे हुए थे. जयपुर शहर की बात की जाए तो शहर में सबसे ज्यादा वेबकास्टिंग विद्याधर नगर, सिविल लाइंस, सांगानेर और बगरू में की गई, जहां 20-20 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वेबकास्टिंग झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में की गई, यहां 30 बूथों पर वेबकास्टिंग की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details