जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. लगातार मौसम में बदलाव के चलते रात और दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं बीते करीब चार-पांच दिन से दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटों की बात की जाए तो जयपुर भरतपुर संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की हल्की बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान सबसे अधिक भारी भरतपुर के कामा में 9 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ जो सक्रिय हुआ था. उसके खत्म होने की बात भी कही गई है. इसके साथ ही उत्तरी भारत में चल रही सर्द हवाओं के चलते शीतलहर का कहर भी आमजन को सताने लगा है. बता दे राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही का दौर जारी है. इसके साथ ही शीतलहर के चलते दिन में आमजन को ठिठुरन भी महसूस होने लगी है. वहीं प्रदेश के दिन के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच में बना हुआ है और इसके साथ ही रात का तापमान भी ज्यादातर शहरों में 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है.