राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी... पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ी - येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड बढ़ गई है. प्रदेश में जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई. जिसके बाद तापमान में गिरावट होने से ठिठुरन बढ़ गई.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Nov 19, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 8:35 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ ही मौसम ने करवट बदल ली है. जयपुर में शुक्रवार दोपहर से बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया है. बारिश के साथ ही कोहरा भी देखने को मिल रहा है. बारिश होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट होने लगी है. शहर के कई इलाकों में लगातार हल्की बारिश का दौर जारी है. जिससे सर्दी में और भी ज्यादा तेजी होगी. बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही हैं.

राजधानी में बारिश होने से सावन जैसा मौसम बन गया है. मौसम विभाग ने 18 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक बारिश होने की संभावना जताई थी. प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 2 दिन पहले दिन में धूप देखने को मिल रही थी लेकिन 2 दिन से सूर्य देव के दर्शन भी दुर्लभ हो गए हैं.

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो पूर्वी राजस्थान के सीकर में 5.2 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 6.5 डिग्री सेल्सियस सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. भीलवाड़ा और सीकर में शीतलहर दर्ज की गई है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण सर्दी में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है.

राजस्थान में बारिश

चित्तौड़गढ़ में बारिश

चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश का जारी रहा है. पूरे दिन रह-रह कर बरसात होती रही है. दो दिन से जारी बरसात के कारण तापमान में करीब 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं ठिठुरन भी बढ़ गई है. बरसात और सर्दी के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे.

सिरोही में बारिश से फसलों को नुकसान

सिरोही जिले के कई इलाकों में बारिश हुई. माउंट आबू सहित अन्य हिस्सों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तेज बारिश के बाद किसानों की बोई गई फसल खराब हो गई है. सौंफ, सरसो, अरंडी सहित अन्य फसल को खासा नुकसान हुआ है.

पिछले 24 घण्टों में माउंट आबू में 26 MM, आबूरोड में 11 MM, सिरोही में 27 MM, रेवदर में 53 MM, शिवगंज में 13 MM, पिंडवाड़ा में 25 MM बारिश दर्ज की गई फिलहाल बारिश का दौर अभी भी रुक रूककर जारी है.

भीलवाड़ा में भी बरसे बदरा

भीलवाड़ा में भी बदरा बरसा. जिले में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 13 से 10 डिग्री रहा. मौसम विभाग द्वारा आगामी तीन दिन तक मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार सर्दी के साथ ही मावठ के आसार है.

झीलों की नगरी में लगी सावन की झड़ी

उदयपुर में पिछले 2 दिनों से इंद्रदेव मेहरबान है. इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज तो कहीं में रिमझिम बारिश का सिलसिला देखने को मिला. लगातार घटते तापमान से सर्दी के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं. ऐसे में झीलों की नगरी उदयपुर में सावन जैसी झड़ी लगी हुई है.

पढ़ें- Rajasthan Weather update: प्रदेश में 20 नवंबर तक बारिश की संभावना, बढ़ने लगी सर्दी...फतेहपुर में रिकार्ड हुआ 2.8 डिग्री न्यूनतम तापमान

इन जिलों में येलो अलर्ट

पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, उदयपुर, कोटा अजमेर संभाग के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. कोटा, बारां, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, दौसा, भरतपुर, सिरोही, नागौर, पाली, जालौर समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.

प्रदेश में न्यूनतम तापमान

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

वहीं, जोधपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 16 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.7 डिग्री सेल्सियस और जालोर में 12.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

अधिकतम तापमान

अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 27.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 27 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 27.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 27 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 25.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 29.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

इसी तरह फलौदी में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 30 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 27.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 26.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 28 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 27.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26.1 डिग्री सेल्सियस और बारां में 27.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.3 डिग्री सेल्सियस और डूंगरपुर में 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें- आंध्र-तमिलनाडु तट पर आज पहुंचेगा कम दबाव का क्षेत्र, बारिश का अनुमान

मावठ होने की संभावना

मौसम विभाग की ओर से मावठ होने की भी संभावना जताई गई है. विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश होने से तापमान में भी ज्यादा गिरावट आएगी. प्रदेश के कई जिलों में तो सुबह कोहरा भी नजर आने लगा है. आने वाले दिनों में भी अब तेज सर्दी की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई गई है. सर्दी में ज्यादा तेजी होने के साथ ही हल्की सर्द हवाएं चलने की भी संभावना है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details