जयपुर.राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 4 दिन से बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन लगातार प्रभावित हो रहा है. वहीं बारिश होने की वजह से और ठंडी हवाएं चलते से तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
वहीं मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में 4 दिन से हो रही बारिश की वजह से दो जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है. प्रदेश की ग्राम पंचायत बीरमाना में बिजली गिरने की वजह से कई पशुओं की मौत हो चुकी है. विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है. वहीं दूसरी ओर बारिश के लगातार प्रभाव से अब सर्दी ने भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. ऐसे में प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा भी छाने लग गया है, जिसकी वजह से हाइवे पर वाहनों की गति भी अब धीरे होने लगी है.
यह भी पढ़ेंःमौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में किया बारिश का अलर्ट जारी