जयपुर.प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का असर (Severe Cold Wave In Rajasthan) देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कुल्लू मनाली से भी ठंडा शेखावाटी अंचल और माउंट आबू (Chilly Winter In Mount Abu) रहा है. बर्फीली हवाओं से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आज फतेहपुर का पारा माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस और जोबनेर का पारा माइनस 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित क्रिकेट मैदान पर चारों तरफ बर्फ की चादर दिखाई देने लगी.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जहां मैच शुरू होने से पहले मैदान पर बर्फ की चादर नजर आई. ग्राउंड मैन का कहना है कि पिछले 17 साल से वे इस क्रिकेट मैदान की सार संभाल कर रहे हैं लेकिन पहली बार मैदान पर बर्फ की चादर दिखाई दी है. जयपुर के अन्य दो मैदानों जिनमें केएल सैनी स्टेडियम और जयपुरिया मैदान पर भी विजय हजारे टूर्नामेंट के मैच खेले जा रहे हैं. वहां भी मैदान पर बर्फ जमने के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाए. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सर्दी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. हर दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है.
मनाली से भी ठंडा शेखावाटी अंचल और माउंट आबू बता दें आज सीकर, चूरू, करौली और चित्तौड़गढ़ जिलों में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में माइनस 4.7 डिग्री सेल्सियस और दूसरा सबसे कम न्यूनतम तापमान चूरू में माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
चूरू में टूटा पिछले 12 साल का रिकॉर्ड
आज दिसंबर माह में चूरू में पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इससे पहले आज तक चूरू में सबसे कम न्यूनतम तापमान दिसंबर माह में माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस 28 दिसंबर 1973 को दर्ज किया गया था.
कड़ाके की ठंड और बर्फ से खरीफ की फसल गाजर, टमाटर, बैंगन, मिर्ची, गोभी समेत अन्य सब्जियों के नष्ट होने का भी डर (Cold Wave Effect On Crops In Rajasthan) बना हुआ है. तो वहीं रबी की फसल के लिए ठंड फायदेमंद बताई जा रही है. गेहूं, चना, सरसों, जौ की फसल को फायदा होगा. तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की सर्दी और ठिठुरन बढ़ गई है.
खेतों में फसलों पर बर्फ जमी भी दिख रही है. राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों में वाहनों और फसलों पर बर्फ की परतें जम गई. कंपकंपाती ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते भी दिखे. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू, हिमाचल, शिमला और उत्तराखंड समेत अन्य जगह पर बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण ही राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों की दिनचर्या पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है. सीकर, झुंझुनू, फतेहपुर, पिलानी, कोटा और गंगानगर समेत अन्य जगह पर कोहरा छाने से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- Severe Cold Wave In Rajasthan: जमने लगी मरुभूमि, कई जिलों तापमान जमाव बिंदु से नीचे हुआ रिकॉर्ड, जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस-5
माइनस में तापमान, जोबनेर में टूटा 25 साल का रिकॉर्ड
प्रदेश में चूरू, सीकर, जयपुर, सिरोही में पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. जयपुर के जोबनेर में पारा -5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जोबनेर में 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. फसलों से लेकर बर्तनों तक बर्फ की परत जम गई है. सीकर और चूरू का पारा भी जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर समेत कई जगहों पर अति शीतलहर की आशंका जताई गई है. 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत कई जिले शीत लहर की चपेट में होंगे. इसके साथ ही घने कोहरे की भी आशंका जताई गई है. अरब सागर में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ इराक, ईरान और बलूचिस्तान के रास्ते से भारत की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में कई क्षेत्रों में मावठ होने की संभावना है.
अलाव का सहारा
शीत लहर और हिमपात का असर कड़ाके की सर्दी के रूप में देखने को मिल रहा है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलावा सहारा ले रहे हैं. सुबह लोग उठे तो वाहनों पर बर्फ की परत जमी हुई नजर आई. वहीं खेतों में किसानों की फसलों पर भी बर्फ जम गई. किसान खेतों में घास फूस का धुंआ करके बर्फ को पिघलाकर फसल बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 3.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 0 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 1.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 0.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में -2.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 4.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 6.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 2.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 8.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 8.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में माइनस -2.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 0.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 8.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 2.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में -0.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 1.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 4.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 5.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में माइनस -5.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में -0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.