जयपुर: राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में बीते 10 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं मानसून की गतिविधियों पर भी ब्रेक लगा हुआ है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उसके आसपास ही दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो वो श्रीगंगानगर और चूरू में दर्ज किया गया. इन दोनों ही जिले में दिन का तापमान 41 डिग्री को पार कर गया.
फर्जीवाड़े में पकड़ा : 1 लाख देकर बनावाया था फर्जी ऑर्डर...आरएसी में ड्यूटी ज्वाइनिंग करने पहुंचा तो फंसा युवक
आज से बदलेगा मौसम: रात का तापमान भी ज्यादातर शहरों में मिलाजुला 25 से 30 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा है. श्रीगंगानगर में रात का तापमान 30 डिग्री तो राजधानी जयपुर में 29 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे आमजन का गर्मी से हाल बेहाल है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो, आज से प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां जोर पकड़ सकती है.
कोटा में फिर बरसेंगे मेघा: पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में आज कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं विभाग का मानना है कि जयपुर संभाग में 20 अगस्त तक मौसम शुष्क बना रहेगा. 20 अगस्त के बाद राजधानी जयपुर में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी.
इन इलाकों में होगी बारिश : मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, चित्तौड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, अलवर बारा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
ट्रफ लाइन का असर: जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में अभी भी शहर वासियों को बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा आंध्रप्रदेश से लगे क्षेत्र के पास लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इसके अलावा मानसून की ट्रफ लाइन चेंज हो रही है जो अब उत्तर पूर्वी हिमालय क्षेत्र से धीरे-धीरे नीचे आ रही है. मानसून की ट्रफ लाइन पहले अपनी सामान्य अवस्था से उत्तर दिशा में शिफ्ट हो गई थी और पश्चिम में हवा का प्रभाव बढ़ने के कारण मानसून कमजोर पड़ गया था.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून पार्ट-2 का असर इस बार भी पूर्वी राजस्थान में ही देखने को मिलेगा. पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मौसम बदलने की संभावना विभाग ने जताई है.