जयपुर.राजस्थान प्रदेश के तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सता रहे हैं. वहीं रविवार के दिन कई इलाकों में मध्यम बारिश भी दर्ज की गई लेकिन प्रदेश के दिन और रात के तापमान में कोई अंतर देखने को नहीं मिला है. इसी के साथ मौसम विभाग ने 26 मार्च तक प्रदेश के 19 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. हालांकि, रविवार की देर शाम उदयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई. जिसकी वजह से उन इलाकों में मौसम सुहावना हो गया. हालांकि, उदयपुर सहित जिन इलाकों में बारिश हुई है, वहां पर तापमान में कोई असर देखने को नहीं मिला है. वहीं रविवार के दिन सर्वाधिक तापमान जोधपुर जिले में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
इसके साथ ही प्रदेश 12 से अधिक शहरों का तापमान दिन में 30 से 35 डिग्री के बीच में बना हुआ है. रात के तापमान की बात की जाए तो, ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है. रविवार रात को सर्वाधिक तापमान जोधपुर जिले में 21.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ ही जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर जिले में भी रात का तापमान 21 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.