राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम UPDATE : प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 32 डिग्री से पार, बाड़मेर @ 37 डिग्री - जयपुर न्यूज

राजस्थान प्रदेश में बुधवार को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 30 से 35 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे आमजन गर्मी से परेशान हैं.

Jaipur news, राजस्थान मौसम अपडेट
प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी

By

Published : Mar 19, 2020, 8:26 AM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रहे तापमान ने भी आमजन को परेशानी में डाल दिया है. इस समय दिन का तापमान ज्यादातर शहरों में 32 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदेश में बदल रहे बार-बार मौसम की वजह से अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.

प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी

राजस्थान प्रदेश में जहां आमजन को कोरोना वायरस का खौफ सता रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बढ़ रहे तापमान से आमजन परेशान हैं. राजस्थान में इस समय दिन का तापमान ज्यादातर शहरों में 32 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में जहां दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री के मध्य होना चाहिए था तो वहीं अब ज्यादातर शहरों का तापमान 30 से 35 डिग्री तक पहुंच चुका है. जिससे आमजन सूर्य के तीखे तेवर से परेशान हैं. ऐसे में आमजन ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है.

प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

बुधवार को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 37 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर का तापमान में 2 डिग्री की उछाल देखने को मिली है. जहां मंगलवार को जयपुर में दिन का तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया था तो वहीं एक बार फिर बुधवार को राजधानी का तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. जिससे आमजन को गर्मी सताने लगी है.

यह भी पढ़ें.जयपुर कलेक्ट्रेट में कोरोना के चलते बदलाव, खुले रहेंगे 2 ही गेट

वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो, ज्यादातर शहरों में रात का तापमान भी 15 से 20 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे आमजन को रात में भी गर्मी का एहसास हो रहा है. बुधवार रात को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 20 डिग्री दर्ज किया गया.

इसके साथ ही राजधानी जयपुर में रात का तापमान 17 डिग्री तो बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर में तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में बार-बार बदल रहे मौसम की वजह से अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details