राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम की आंख-मिचौली : कभी राहत, कभी आफत...सीकर, झुंझुनू और अलवर में यलो अलर्ट - जयपुर न्यूज

राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. राजधानी में दिन के समय लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं सीकर के फतेहपुर में तापमान 0 से 4 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक सीकर, झुंझुनू और अलवर में येलो अलर्ट भी जारी किया है.

तापमान में उतार-चढ़ाव, Temperature fluctuations
तापमान में उतार-चढ़ाव

By

Published : Feb 8, 2020, 11:29 AM IST

जयपुर. राजस्थान में सर्दी आंख मिचौली का खेल खेल रही है. एक तरफ सीकर के फतेहपुर में तापमान 0 से 4 डिग्री के आसपास बना हुआ है. वहीं जयपुर में दोपहर को तापमान 22 डिग्री तक पहुंच गया है.

प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. शुक्रवार को बाड़मेर में दिन का तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं रात में बाड़मेर का तापमान 10 डिग्री के पार तक पहुंच चुका था.

प्रदेश के 1 दर्जन से ज्यादा शहर ऐसे हैं, जिनका तापमान अब भी 25 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है.

पढ़ें: राजसमंदः फिर बदला मौसम का मिजाज, तापमान 4 डिग्री पहुंचा

हालांकि रात का तापमान अब भी जयपुर और बाड़मेर को छोड़कर प्रदेश भर में 10 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. रात को सबसे न्यूनतम तापमान सीकर में 4 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग की मानें तो एक बार फिर तेज कड़ाके की सर्दी का दौर देखा जा सकता है. वहीं तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री की गिरावट आने की संभावना भी है.

मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 जनवरी तक सीकर, झुंझुनू और अलवर में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश के इन इलाकों में तेज शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की जा सकती है. जिससे एक बार प्रदेश में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details