जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी और आमजन को सर्दी से राहत भी मिल रही थी. लेकिन एक बार फिर राजस्थान प्रदेश शीतलहर की जकड़ में आ गया है और गुरुवार के दिन भी प्रदेश भर में तेज शीतलहर का दौर रहा.
आपको बता दें कि जहां प्रदेश के अधिकतर शहरों का रात का तापमान 10 डिग्री के ऊपर तक पहुंच गया था. वहीं बीती रात एक बार फिर प्रदेश में तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. गुरुवार रात माउंट आबू का तापमान 1 डिग्री से लुढ़क-कर -2.4 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं फतेहपुर में भी तापमान 13 डिग्री से लुढ़क-कर 6.2 डिग्री पर आ गया. जयपुर के जोबनेर की बात की जाए तो जयपुर के जोबनेर में करीब 10 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. जहां जोबनेर का तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं जोबनेर के तापमान में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई और वहां का तापमान 1.8 डिग्री पर आ गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
प्रदेश में तेज सर्दी के चलते अब लोगों ने जगह-जगह अलाव जलाए रखे हैं. हालांकि राजधानी जयपुर की बात करें तो राजधानी जयपुर के तापमान में गिरावट देखने को मिली. जहां बुधवार को राजधानी का रात का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं बीती रात राजधानी जयपुर का तापमान रात को 6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही अजमेर में भी 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली और अजमेर का तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी...