राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Update: राजस्थान में मानसून की हुई विदाई, सर्दी में होने लगी तेजी - राजस्थान मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने राजस्थान से मानसून की विदाई का ऐलान कर दिया है. साथ ही पिछले दिनों बिना मौसम हुई बारिश के कारण सर्दी में तेजी होने लगी है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

मौसम अपडेट, Weather Update, Rajastha Weather News
मानसून की हुई विदाई

By

Published : Oct 21, 2021, 1:34 PM IST

जयपुर.राजस्थान से अब मानसून की विदाई हो गई है. पिछले दिनों हुई प्रदेश में बारिश के बाद अब मौसम भी साफ होने लगा है. हालांकि बिना मौसम हुई बारिश के कारण सर्दी में तेजी होने लगी है. रात को ठंड भी पडना शुरू हो गई है. वहीं दिन में भी तापमान में गिरावट आई है. हालांकि पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है.

प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पूर्वी राजस्थान में उदयपुर में 33 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम तापमान सीकर में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अब आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है. प्रदेश में कहीं पर भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

इन संभागों में बारिश की संभावना

हालांकि 23 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. 22 अक्टूबर तक प्रदेश में पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की भी संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के सीएम गहलोत पर बिगड़े बोल, कांग्रेसियों का चढ़ा पारा

अब दिन प्रतिदिन सर्दी में भी तेजी होने लगी है. इन दिनों हुई बारिश को देखते हुए संभावना जताई गई है कि इस बार नवंबर और दिसंबर में सर्दी तेज पड़ सकती है. जयपुर शहर के बाहरी इलाकों में अभी से ही तेज ठंड महसूस होने लगी है. लोगों ने रात के समय ओढ़ने के लिए रजाइयां निकाल ली है, वहीं शहर में कई जगह रात में कूलर पंखे भी बंद होने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- थम गई जयपुर शहर की लाइफलाइन, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 1140 कर्मचारी हड़ताल पर

बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी जिससे सर्दी में असर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में जोरदार तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई थी. जयपुर में भी बारिश होने से सर्दी तेज होने लगी है. इसके साथ ही सर्दी का मौसम शुरू होते ही गर्म कपड़ों के बाजार भी सजने लग गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details