जयपुर.राजस्थान से अब मानसून की विदाई हो गई है. पिछले दिनों हुई प्रदेश में बारिश के बाद अब मौसम भी साफ होने लगा है. हालांकि बिना मौसम हुई बारिश के कारण सर्दी में तेजी होने लगी है. रात को ठंड भी पडना शुरू हो गई है. वहीं दिन में भी तापमान में गिरावट आई है. हालांकि पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पूर्वी राजस्थान में उदयपुर में 33 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम तापमान सीकर में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अब आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है. प्रदेश में कहीं पर भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
इन संभागों में बारिश की संभावना
हालांकि 23 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. 22 अक्टूबर तक प्रदेश में पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की भी संभावना जताई गई है.