जयपुर. राजस्थान में मानसून के पूर्ण सक्रिय होने के बाद पिछले तीन-चार दिन से पूर्वी राजस्थान में मानसून सुस्त पड़ा है. ऐसे में आज से एक फिर मानसून एक्टिव होगा. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम के कारण बीते तीन-चार दिन से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिली थी, लेकिन आज से तेज बारिश की गतिविधियां दोबारा से प्रदेश में शुरू हो जाएंगी.
जहां मौसम विभाग ने 30 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक एक दर्जन जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अजमेर, सीकर, नागौर में 30 जुलाई के लिए रेड अलर्ट यानी कि आज से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इस बारिश से 200 मिली मीटर या उससे ज्यादा अधिक बारिश होने की संभावना हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने झु्ंझुनू, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़, चूरू जिलों में अति भारी और अलवर, बूंदी, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, राजसमंद, बीकानेर, पाली, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने सरकार और प्रशासन को अलर्ट रहने की चेतावनी भी जारी की है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर सिस्टम के चलते आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी दिशा में चलते हुए झारखंड और बिहार की ओर आगे बढ़ेगा. इस सिस्टम के प्रभाव से आगामी 48 घंटे में राज्य में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी भी होगी. इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान क्षेत्र में देखने को मिलेगा. यहां पर 200 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना बताई गई है.