जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम सुहावना बना हुआ है. बीते एक सप्ताह से ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश को अलर्ट जारी किया है. वहीं अधिकांश जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना जताई है.
मौसम विभाग की चेतावनी :आज राजस्थान के बारां, झालावाड़, कोटा और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जालोर जिले में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धोलपुर, कोटा, करौली, झालावाड़, सीकर, झुंझुनू, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.
पढ़ें : बाढ़ के पानी से पुराना पुल गिरा, कोई हताहत नहीं
पूर्वानुमान : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे. सभी सातों संभागों जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं प्रदेश के अधिकांश जिलों में औसत अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है.
सैटेलाइट स्क्रीन ग्रैब (RAPID IMD- ISRO) क्या कहती हैं सैटेलाइट तस्वीरें : राजस्थान में आज बादलों की आवाजाही साफ दिख रही है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में सघन बादल दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में बादलों ने डेरा जमाया हुआ है. गुजरात से सटे डूंगरपुर और बांसवाड़ा और मध्यप्रदेश से सटे चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़ और बारां जिलों में सघनतम बादल हैं, जिससे वहां अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना बन रही है. जोधपुर जिले और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी बादल मंडरा रहे हैं.