जयपुर: मौसम की बेरुखी ने किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. पहले अतिवृष्टि ने फसल में बड़ा नुकसान किया और अब बारिश की बेरुखी से फसल जलकर बर्बाद हो रही है. उम्मीद सरकार से है.
डूंगरपुर के चिखली एसडीएम स्वर्णकार के खिलाफ अलवर एसीबी में पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज
प्रदेश के करीब एक दर्जन जिले बारिश की बेरुखी झेल रहे हैं. बारिश में आए लम्बे अंतराल के चलते फसल जलकर नष्ट होने लगी है. अगर अगले कुछ दिन और बारिश की बेरुखी यूं ही बनी रही तो यह नुकसान बड़े स्तर पर हो सकता है. इससे पहले कोटा संभाग में अतिवृष्टि भी बड़े पैमाने पर फसल को बर्बाद कर चुकी है. ज्यादा बारिश के चलते कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले में करीब 4 लाख 70 हजार हैक्टेयर में फसल प्रभावित हुई. खास तौर से सोयाबीन और उड़द की फसल को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा. अब बारिश में आए लम्बे अंतराल की मार चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, जालौर और पाली आदि जिलों में देखने को मिल रही है. बारिश की बेरुखी से बाजरा, मूंग और ग्वार की करीब 12 लाख हैक्टेयर फसल तबाह हो चुकी है. चिंता की बात है कि यह आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है.
बारिश में देरी के चलते 90% ही बुवाई हो सकी अब अतिवृष्टि का कहर
प्रदेश में बारिश में देरी की चलते बुवाई का टारगेट कम रह गया. 1 करोड़ 63 लाख हैक्टेयर में खरीफ की बुवाई का लक्ष्य था, जो इस बार 90 फीसदी ही पूरा हो पाया. अब अन्नदाता पर अतिवृष्टि और अनावृष्टि की मार पड़ रही है. राज्य सरकार के लिए भी ये चिंता का विषय है. सो अब, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जल्दी क्लेम मिले इसकी कवायद की जाने लगी है.