जयपुर. राजस्थान में मौसम की आंख-मिचौली का खेल लगातार जारी है. प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिलते हैं, तो कभी शीतलहर का कहर. शुक्रवार को एक बार फिर प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदला और प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी.
शुक्रवार को सुबह से ही राजधानी जयपुर में हल्का कोहरा छाया रहा. गुरुवार रात को प्रदेश के बहरोड़ हनुमानगढ़ में हल्की बरसात दर्ज की गई थी, जिसकी वजह से प्रदेश भर में शीत लहर जारी रही. साथ ही प्रदेश के तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें-पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर राजस्थान पर भी, फाल्गुन में भी छाया घना कोहरा
राज्य केबाड़मेर में बीते कुछ दिनों से दिन का तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा रहा था, तो शुक्रवार को बाड़मेर के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट के साथ 29.3 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर के बात करें तो तापमान में भी करीब 4 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. जयपुर में जहां तापमान 30 डिग्री 31 डिग्री के तक पहुंच गया था, शुक्रवार के दिन अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.