जयपुर.राजस्थान प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 4 दिन से हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी था. वहीं सोमवार को हल्की बारिश का दौर थमा, जिसके बाद प्रदेश में हुई बूंदाबांदी की वजह से सर्दी ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही भोर के समय हल्का-हल्का कोहरा भी छाया रह रहा है.
प्रदेश में सर्दी का मौसम की शुरू हुए लगभग 20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन अब तक तेज सर्दी का असर कहीं नहीं दिखा है. लेकिन रविवार से ही प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट आई. सोमवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं जोधपुर में सर्वाधिक 29 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.