राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में 4 दिन बाद थमा बूंदाबांदी का दौर, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज - राजस्थान के तापमान में गिरावट

प्रदेश के कुछ इलाकों में पिछले 4 दिन से बारिश का दौर जारी है, जिसके बाद सोमवार को बारिश का दौर थम गया और तापमान में भी लगातार गिरावट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

rajasthan weather news, राजस्थान का मौसम, राजस्थान के तापमान में गिरावट

By

Published : Nov 19, 2019, 11:56 AM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 4 दिन से हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी था. वहीं सोमवार को हल्की बारिश का दौर थमा, जिसके बाद प्रदेश में हुई बूंदाबांदी की वजह से सर्दी ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही भोर के समय हल्का-हल्का कोहरा भी छाया रह रहा है.

बारिश के बाद प्रदेश के तापमान में गिरावट

प्रदेश में सर्दी का मौसम की शुरू हुए लगभग 20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन अब तक तेज सर्दी का असर कहीं नहीं दिखा है. लेकिन रविवार से ही प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट आई. सोमवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं जोधपुर में सर्वाधिक 29 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

ये पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2019: कोटा के कैथून में कांग्रेस के 25 में से 18 प्रत्याशी जीते, भाजपा 6 पर ही सिमटी

मौसम विभाग की रिपोर्ट

राजस्थान प्रदेश मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में रात का औसतन तापमान 15 से 17 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो विभाग ने आने वाले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने के बारे में भी कहा है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना भी जताई है. प्रदेश में दिन का औसतन तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details