राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Forecast: राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर Yellow Alert

राजस्थान में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Yellow alert in Rajasthan, Heavy Rainfall in Rajasthan
Weather forecast

By

Published : Sep 13, 2021, 7:30 AM IST

जयपुर. राजस्थान में लंबे समय के विराम के बाद मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में भादो में सावन सी झड़ी लगी हुई है. रविवार को भी राजस्थान में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा. पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और सिरोही जिलों के किसानों को थोड़ी राहत मिली है. अगस्त तक इन जिलों में बारिश नहीं होने के कारण सूखे के हालात उत्पन्न होने लगे थे. रविवार को राज्य में सर्वाधिक बारिश उदयपुर के कोटडा में 114 मिमी दर्ज की गई.

पढ़ें- रेगिस्तान में बारिश में दिखा अनोखा नजारा! बाड़मेर में पहाड़ों पर नजर आए झड़ने

वहीं, राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और पश्चिमी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर वज्रपात दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक तापमान पूर्वी राजस्थान में बूंदी में 33.2 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में आज जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज सिरोही, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, आज पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

जयपुर का हाल

जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, राजधानी जयपुर के तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

बीसलपुर बांध में आया पानी

जयपुर और अजमेर की पेयजल आपूर्ति की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से एक अच्छी खबर आई है. लंबे इंतजार के बाद यहां एक बार फिर से बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है. रविवार को बांध का जलस्तर 310 आरएल मीटर से ऊपर दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details