जयपुर.प्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान है. राजधानी जयपुर में रविवार अल सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. शहर की सड़कों पर पानी बह रहा है. राजधानी में पिछले 4 दिनों से अच्छी बारिश देखने को मिल रही थी. शनिवार तक दोपहर बाद बारिश हुई थी, लेकिन रविवार को अलसुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से पहले 4 दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अब बारिश और मानसून को देखते हुए मौसम विभाग ने 1 सप्ताह के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें-जिला प्रमुख की तकरार पहुंची दिल्ली दरबार: 'पायलट' के 'वेद' ने सुबूतों समेत लगाई आलाकमान से गुहार
जयपुर के कई इलाकों में जोरदार बारिश तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी है. बारिश होने के बाद मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है. कई जगह सड़कों पर ज्यादा पानी भरने से लोगों को आवाजाही में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी जयपुर के कई जल स्रोतों में पानी की अच्छी आवक हुई है.
प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने से सावन के महीने जैसा मौसम बना हुआ है. शहर में अच्छी बारिश होने से कई कॉलोनियों में तो नालियां उफनकर सड़कों पर बहने लग गई. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, अलवर, दौसा, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है. जयपुर, सिरोही, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई है. प्रदेश के कई बांध भी पानी से भर गए हैं.
शनिवार को भी राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी. इसी तरह आने वाले सप्ताह में भी मानसून सक्रिय रहेगा. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. तेज बारिश से फसलों को नुकसान होने के साथ ही कच्चे मकान गिरने का भी अंदेशा रहता है. ऐसी स्थिति में विभाग ने पहले ही सतर्क कर दिया है.