राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Forecast: राजस्थान के 3 जिलों में Orange Alert, जयपुर में अलसुबह से बारिश का दौर जारी - Weather forecast

राजस्थान के कई जिलों में रविवार अल सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather forecast,  Heavy Rainfall in Rajasthan
Weather Forecast

By

Published : Sep 12, 2021, 9:25 AM IST

जयपुर.प्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान है. राजधानी जयपुर में रविवार अल सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. शहर की सड़कों पर पानी बह रहा है. राजधानी में पिछले 4 दिनों से अच्छी बारिश देखने को मिल रही थी. शनिवार तक दोपहर बाद बारिश हुई थी, लेकिन रविवार को अलसुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से पहले 4 दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अब बारिश और मानसून को देखते हुए मौसम विभाग ने 1 सप्ताह के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें-जिला प्रमुख की तकरार पहुंची दिल्ली दरबार: 'पायलट' के 'वेद' ने सुबूतों समेत लगाई आलाकमान से गुहार

जयपुर के कई इलाकों में जोरदार बारिश तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी है. बारिश होने के बाद मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है. कई जगह सड़कों पर ज्यादा पानी भरने से लोगों को आवाजाही में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी जयपुर के कई जल स्रोतों में पानी की अच्छी आवक हुई है.

प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने से सावन के महीने जैसा मौसम बना हुआ है. शहर में अच्छी बारिश होने से कई कॉलोनियों में तो नालियां उफनकर सड़कों पर बहने लग गई. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, अलवर, दौसा, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है. जयपुर, सिरोही, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई है. प्रदेश के कई बांध भी पानी से भर गए हैं.

शनिवार को भी राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी. इसी तरह आने वाले सप्ताह में भी मानसून सक्रिय रहेगा. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. तेज बारिश से फसलों को नुकसान होने के साथ ही कच्चे मकान गिरने का भी अंदेशा रहता है. ऐसी स्थिति में विभाग ने पहले ही सतर्क कर दिया है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आज राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

विभाग ने अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जालोर, पाली और नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

बता दें कि लंबे समय बाद गुलाबी नगरी में पूरे दिन में एक बरस रहे हैं. शुक्रवार और शनिवार को भी राजधानी में अच्छी बारिश हुई थी. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय पर बारिश हो रही है. शनिवार को जयपुर में 9.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. शनिवार को सुबह से बादल छाए रहे और लोगों को सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो पाए. हालांकि दोपहर में धूप छांव का दौर देखने को मिला. बारिश होने से तापमान में भी कमी आई है. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details