जयपुर.रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं बात करे ठंड की तो प्रदेश में इस समय माउंट आबू सबसे ठंडा शहर माना जा रहा है. हालांकि दिन में अभी सर्दी का एहसास ज्यादा नहीं है. वहीं पर्वतीय स्थल माउंट आबू में रात का तापमान 3 डिग्री से लुढ़ककर, अब 6 डिग्री तक पहुंच चला है.
जहां रविवार के दिन में माउंट आबू का तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ था. वहीं सोमवार के दिन तापमान में 4 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. सोमवार रात को सबसे गर्म शहर की बात की जाए तो सबसे गर्म शहर जोधपुर रहा है. जोधपुर का रात का तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है. इस कड़ी में राजधानी की बात की जाए तो जयपुर में दिन में हल्की ठंडक शुरू हो गई है, तो वहीं रात का तापमान भी 16 डिग्री तक पहुंच गया.
प्रदेश के औसतन तापमान की बात की जाए तो रात का औसतन तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर अब लगातार राजस्थान में भी बना हुआ है. वही उत्तर-पूर्वी जिले तेज हवाओं की वजह से प्रदेश के उत्तर पूर्वी राजस्थान में भी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है.