जयपुर.सावन मास में मानसून की मेहरबानी राजस्थान के सभी जिलों में दिखाई दे रही है. हालांकि औसत बारिश के मामले में इस बार कमी देखी गई है लेकिन बीते एक सप्ताह से पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में आज मौसम विभाग ने चार जिलों झालावाड़. कोटा, बारां, प्रतापगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, करौली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के नागौर और पाली जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतवान जारी की है.