राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Update : राजस्थान के 4 जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी - राजस्थान में भारी बारिश

राजस्थान में मानसून (Monsoon In Rajasthan) कहीं मेहरबानी तो कहीं कहर बरपा रहा है. बीते एक सप्ताह से खातौर पर पूर्वी राजस्थान में मानसून से अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश (Rainfall) दर्ज होने के बाद मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.

Weather Update
Weather Update

By

Published : Aug 2, 2021, 9:18 AM IST

जयपुर.सावन मास में मानसून की मेहरबानी राजस्थान के सभी जिलों में दिखाई दे रही है. हालांकि औसत बारिश के मामले में इस बार कमी देखी गई है लेकिन बीते एक सप्ताह से पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में आज मौसम विभाग ने चार जिलों झालावाड़. कोटा, बारां, प्रतापगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, करौली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के नागौर और पाली जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतवान जारी की है.

सैटेलाइट तस्वीर (Rapid IMD)

मौसम विभाग की मानें तो जयपुर और उसके आसपास क्षेत्र में आंशिर रूप से बादल छाए रहने से बारिश और बौछारों की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सिस के आस-पास रह सकता है.

क्या कहती हैं सैटेलाइट तस्वीरें : इसरो के सैटेलाइट से देखने पर लगभग पूरे राजस्थान में बादल नजर आ रहे हैं. पंजाब से सटे श्रीगंगनगर जिलें में बादल हल्के हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी बादलों की आवाजाही कम नजर आ रही है. लेकिन इसके विपरीत पूर्वी राजस्थान सघन बादलों से घिरा दिखाई दे रहा है. मध्यप्रदेश और हरियाणा से सटे क्षेत्रों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details