जयपुर.राजधानी के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. यहां कभी सूर्य देव के तीखे तेवर का सामना करना पड़ता है. तो बारिश भी इसमें अपने तड़का लगा जाती है. जहां सोमवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर देखने को मिला था, और मंगलवार के दिन एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी थी, तो बुधवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल का दौर रहा, और दोपहर बाद राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बारिश भी दर्ज की गई.
राजधानी जयपुर में बारिश की बात की जाए, तो राजधानी जयपुर के कई पॉश इलाके सी-स्कीम, मानसरोवर, मालवीय नगर, सोडाला, 22 गोदाम सहित शहर के भी कई इलाकों में जिसमें ब्रम्हपुरी जल महल रोड कई स्थानों पर पानी भर गया. ऐसे में पानी भर जाने के बाद आम जन को बड़ी समस्या का सामना भी करना पड़ा.
पढ़ें-सीकर में औसत से कम बारिश होने से बढ़ी किसानों की चिंता
बता दें कि, मानसून के सीजन से पहले नगर निगम और जीडीए प्रशासन ने सड़कों पर पानी नहीं भरने को लेकर कई तरह के वादे किए थे. लेकिन मानसून अब पूरी तरीके से सक्रिय हो चुका है, जिसके बाद नगर निगम और जीडीए प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. ऐसे में नगर निगम प्रशासन की ओर से भी किसी तरह का बयान जारी नहीं किया जाता.