जयपुर.राजस्थान में सूर्य देव के तीखे तेवर का कहर लगातार जारी है, इसी के साथ ही प्रदेश के दिन के तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है, राजधानी सहित ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर अब 41 से 45 डिग्री पर में पहुंच गया है, तो वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है.
बता दें कि प्रदेश में शनिवार को किसी भी शहर में दिन का तापमान 41 डिग्री से नीचे नहीं दर्ज किया गया है, तो वहीं रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और रात का तापमान भी बढ़कर 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर जिले में दर्ज किया गया है.
पढ़ेंःबस-ट्रेन नहीं मिली तो साइकिल से घर के लिए रवावा हुए यूपी-बिहार के मजदूर
जैसलमेर में शनिवार को दिन का तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया है, तो इसके साथ ही बाड़मेर फलौदी, बीकानेर और चूरू में भी दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक ही दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक बढ़ोतरी बीकानेर के तापमान में दर्ज की गई है. शनिवार को बीकानेर के दिन के तापमान में 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और बीकानेर का तापमान बढ़कर 44.7 डिग्री दर्ज किया गया है.
जयपुर में भी तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. जिसके साथ ही राजधानी का तापमान बढ़कर 41.8 डिग्री पर आ गया है, वहीं रात के तापमान की बात करें तो शुक्रवार रात को सर्वाधिक तापमान जोधपुर जिले में दर्ज किया गया है, जोधपुर में शुक्रवार रात का तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अजमेर में भी शुक्रवार रात के तापमान में 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और अजमेर का तापमान भी बढ़कर रात को 30.4 डिग्री दर्ज किया गया है.