जयपुर.राजस्थान में जहां मानसून ने एक तरह से फीकी दस्तक दी थी. वहीं जाते समय मानसून जमकर कहर बरपा रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में मानसून ने इतनी बारिश कर दी कि वहां पर बाढ़ जैसे हालात बन गए. इसको लेकर प्रदेश की सरकार के मुखिया अशोक गहलोत वहां का हाल जानने चले गए है.
पूर्वी राजस्थान के पांच जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट बता दें कि विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के 5 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और बारां जिलों में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ेंः पायलट की देखरेख में होगा पंचायत चुनाव, किसी दूसरे का प्रश्न ही नहीं उठता : अविनाश पांडे
बता दें कि राजस्थान के नए राज्यपाल कलराज मिश्र हेलीकॉप्टर के द्वारा शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ जाएंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इन जिलों का हवाई दौरा किया था.
पढ़ेंःविश्व शांति दिवसः स्वतंत्रता, शान्ति और खुशी का प्रतीक है यह दिन, इस साल की थीम 'Climate Action for Peace'
वहीं स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. जयपुर की बात करें तो शनिवार के दिन बारिश नहीं देखी गई है, जिससे आमजन को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा. हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में अभी मानसून 5 दिन और सक्रिय रहेगा.