जयपुर. राजस्थान प्रदेश में इन दिनों सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो तीन शहरों का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. जिसके तहत बीती रात प्रदेश के माउंट आबू में तापमान - 2.4 डिग्री से लुढ़ककर माइनस 3 डिग्री पर जा पहुंचा.
वहीं जयपुर जिले की जोबनेर की बात की जाए तो यहां गुरुवार रात को जोबनेर का तापमान 1.8 डिग्री दर्ज किया गया था तो वहीं शुक्रवार रात को यहां तापमान में गिरावट हुई और -1.5 डिग्री पर आ पहुंचा. वहीं फतेहपुर के तापमान की बात की जाए तो यहां के तापमान में बीती रात गिरावट देखने को मिली है. वहां का तापमान भी 6.2 डिग्री से गिरकर -1.8 डिग्री पर आ पहुंचा.
यह भी पढ़ें : हाल-ए-मौसम: प्रदेश में शीतलहर का कहर, तापमान फिर पहुंचा माइनस में
आपको बता दें कि माउंट आबू, फतेहपुर और जोबनेर का तापमान पिछले काफी समय से ही माइनस में चल रहा हैं. हालांकि, दिन के तापमान की बात की जाए तो दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी तो देखने को मिली है. लेकिन, दिन में भी तेज शीतलहर का प्रकोप बना हुआ रहता है. इससे आमजन को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. जिसके चलते जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है. वहीं सर्दी से बचाव के लिए आमजन अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.