जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही ज्यादातर शहरों में जहां दिन का तापमान बढ़कर 35 डिग्री से अधिक बना हुआ था, तो वहीं शनिवार को आमजन को तापमान के साथ ही गर्मी से राहत भी मिली है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में आज से नए पश्चिमी विक्षोभ होने को लेकर पहले ही आसार जताए गए थे.
जिसके बाद प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय और इसके साथ ही जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. वहीं, राजधानी की बात की जाए तो शुक्रवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे. इसके साथ ही लगातार तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिला. इसके साथ ही जयपुर के तापमान में भी आज गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में आज दिन का तापमान 35 डिग्री तक दर्ज किया गया है. कल के मुकाबले आज के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट हुई है.