राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाल-ए-मौसम: प्रचंड गर्मी के बीच रातें भी तप रहीं, इन जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना - Weather of Rajasthan

प्रदेश में भीषण गर्मी से हाल-बेहाल है. मंगलवार को उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने में तरबरत रहे. लोग अब मानसून का इंतजार कर रहे हैं. कोटा में सुबह से ही तेज गर्मी का असर बना रहा. दोपहर में गर्म हवा चलती रही, इससे बाजारों में आवाजाही कम रही. ज्यादातर लोग अब सुबह-शाम ठंडाई में बाहर निकल रहे हैं.

jaipur news  rajasthan latest news  जयपुर की ताजा खबर  राजस्थान की ताजा खबर  राजस्थान का मौसम  मौसम अपडेट न्यूज  Weather of Rajasthan  Weather Update News
इन जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना

By

Published : Jun 8, 2021, 8:43 PM IST

जयपुर.राजधानी सहित प्रदेश भर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते आमजन के पसीने भी छूट रहे हैं. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच में बना हुआ है. जयपुर का तापमान मंगलवार को 42 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात करें तो इस समय सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया, जिसके चलते आमजन के पसीने छूट गए.

वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में रात का तापमान भी 30 डिग्री को पार कर चुका है. सोमवार रात सर्वाधिक तापमान करौली में 33 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आमजन को गर्मी से राहत मिली थी और तापमान भी ज्यादातर शहरों में गिरकर 30 डिग्री के नीचे तक आ गया था. लेकिन बीते 48 घंटे से सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 से 45 डिग्री के बीच में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:प्रदेश में बढ़ने लगी गर्मी, मौसम विभाग का मानना प्रदेश में अब मौसम रहेगा शुष्क

बता दें, मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों के मुताबिक मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 11 और 12 जून को उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में मानसून के पहुंचने में मदद मिलेगी. पिछले 34 घंटे के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में प्री-मानसून : झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, कहीं गिरे ओले तो कहीं उखड़े पेड़

पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेशर ग्रेडियंट कोर्स बनने के कारण जोधपुर-बीकानेर संभाग के जिलों में अगले तीन से चार दिन तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है. वहीं हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम होगी. हवा में तेज गति के कारण आसमान में धुंध भी छाई रहेगी. आगामी 3 से 4 दिनों तक राज्य के ज्यादातर भागों में बारिश की संभावना नहीं है और सूर्य देव के चलते आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details