जयपुर.राजधानी सहित प्रदेश भर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते आमजन के पसीने भी छूट रहे हैं. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच में बना हुआ है. जयपुर का तापमान मंगलवार को 42 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात करें तो इस समय सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया, जिसके चलते आमजन के पसीने छूट गए.
वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में रात का तापमान भी 30 डिग्री को पार कर चुका है. सोमवार रात सर्वाधिक तापमान करौली में 33 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आमजन को गर्मी से राहत मिली थी और तापमान भी ज्यादातर शहरों में गिरकर 30 डिग्री के नीचे तक आ गया था. लेकिन बीते 48 घंटे से सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 से 45 डिग्री के बीच में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:प्रदेश में बढ़ने लगी गर्मी, मौसम विभाग का मानना प्रदेश में अब मौसम रहेगा शुष्क