राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ से बदल रहा मौसम, तेज आंधी के साथ बारिश के आसार - Relief from heat to people in Rajasthan

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से बार-बार मौसस में बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार भी बन रहे हैं. हालांकि इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है.

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से बदल रहा मौसम

By

Published : Jun 5, 2021, 11:08 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बार-बार सक्रिय हो रहे पश्चिम विक्षोभ के चलते प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी और उमस से पिछले 1 सप्ताह से राहत मिल रही है. एक सप्ताह में राजस्थान के ऊपर दो बार बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही धूल भरी हवाओं ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दिलाई.

पढ़ें:डूंगरपुर : 37 डिग्री की गर्मी के बाद अचानक बदला मौसम...हवाओं के साथ बूंदाबांदी से मौसम सुहावना

इस दौरान दिन और रात के तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं एक बार फिर से राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुआ एक नया पश्चिमी विक्षोभ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी करता नजर आएगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा के आसपास के क्षेत्रों में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज और कल पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर चूरू नागौर हनुमानगढ़ जिले के अंतर्गत थंडर स्टॉर्म के साथ अचानक तेज हवाएं जिनकी रफ्तार करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. साथ ही बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

पूर्वी राजस्थान के जयपुर कोटा भरतपुर उदयपुर अजमेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर अगले तीन से 4 दिन थंडर स्टॉर्म के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. पश्चिमी राजस्थान में इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 6 जून तक रहने की संभावना है. वहीं 7 जून से पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार है इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में दिन और रात के तापमान में करीब 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details