जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम सुहावना बना हुआ है. प्रदेश के तमाम जिलों में बारिश का दौर भी जारी है. राजधानी जयपुर में आज सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे और तेज हवाओं का दौर भी जारी रहा. शाम होते-होते शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के दौर के बाद आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. कई जगह सड़कों पर जलजमाव के कारण दुपहिया वाहन भी फंस गए जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. प्रदेश में सुहावने मौसम के बाद से ही पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. 16 जून से सभी पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था जिसके बाद जुलाई महीने में मानसून के सक्रिय हो जाने के बाद से ही आमजन को पर्यटन स्थलों की रौनक भाने लगी है.
पढ़ेंःWeather Update : राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
मानसून शुरू होने के बाद से ही झालाना लेपर्ड सफारी नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, नाहरगढ़, जयगढ़ सहित सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आज अलसुबह ही जयपुर, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा जिले में येलो अलर्ट के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की थी. इसके बाद बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश भी अलवर में 55 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
राजधानी जयपुर में भी हल्की बारिश देखी गई है. बारिश से आमजन को उमस और गर्मी से राहत भी मिली है. प्रदेश की बात की जाए तो अभी तक औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर ,बांसवाड़ा, बारां जिले में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.