राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम अलर्ट: बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी - राजस्थान मौसम

राजस्थान के कई इलाकों में लगातार बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. गुरुवार के दिन जहां नागौर, सीकर में ओलावृष्टि देखने को मिली थी तो वहीं शुक्रवार के दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिली थी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अब प्रदेश के 14 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

weather alert, rajasthan weather alert, rajasthan weather, Warning about rain and hail, राजस्थान मौसम, मौसम अलर्ट
राजस्थान मौसम अलर्ट

By

Published : Dec 14, 2019, 12:11 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार के दिन भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई और ओलावृष्टि देखने को मिली. जयपुर सहित कई स्थानों की सुबह कोहरे में लिपटी नजर आई. शुक्रवार को भी मौसम से कोई खास राहत देखने को नहीं मिली.

राजस्थान मौसम अलर्ट

राजधानी जयपुर से कुछ ही किलोमीटर दूर टोंक में भी शुक्रवार को सुबह बरसात हुई और घना कोहरा छाया रहा. इसके साथ ही प्रदेश में हो रही बारिश के कारण लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. ज्यादातर स्थानों पर तापमान में तो उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अजमेर में शुक्रवार रात का तापमान करीब 2 डिग्री लुढ़क कर 13 डिग्री पर आ गया था तो वहीं वनस्थली में तापमान 11 डिग्री से 3 डिग्री बढ़कर 14 डिग्री तक जा पहुंचा.

यह भी पढ़ें : प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुआ शीतलहर का असर

इसके साथ ही अलवर का तापमान जहां गुरुवार को 8.6 डिग्री था तो यह बढ़कर अब 13.6 डिग्री हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब राजस्थान प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि तो हो रही है तो वहीं कई इलाकों में तेज सर्द हवाएं भी चलना शुरू हो गई है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के जयपुर, नागौर, दौसा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, टोंक, करौली व इनके आसपास के क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है. हालांकि, इनमें से कई इलाकों में पिछले 2 दिन से बारिश का दौर जारी है.

बीते 24 घंटे में यहां बरसे मेघ (एमएम)

अजमेर 6.4
वनस्थली 3. 6
जयपुर 9. 8
पिलानी 12.2
सीकर 5.0
सवाईमाधोपुर 10.0
जैसलमेर 0.2
माउन्ट आबू 1. 2
बीकानेर 8.4
चूरू 8. 4
श्रीगंगानगर 1. 2

ABOUT THE AUTHOR

...view details