जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार के दिन भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई और ओलावृष्टि देखने को मिली. जयपुर सहित कई स्थानों की सुबह कोहरे में लिपटी नजर आई. शुक्रवार को भी मौसम से कोई खास राहत देखने को नहीं मिली.
राजधानी जयपुर से कुछ ही किलोमीटर दूर टोंक में भी शुक्रवार को सुबह बरसात हुई और घना कोहरा छाया रहा. इसके साथ ही प्रदेश में हो रही बारिश के कारण लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. ज्यादातर स्थानों पर तापमान में तो उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अजमेर में शुक्रवार रात का तापमान करीब 2 डिग्री लुढ़क कर 13 डिग्री पर आ गया था तो वहीं वनस्थली में तापमान 11 डिग्री से 3 डिग्री बढ़कर 14 डिग्री तक जा पहुंचा.
यह भी पढ़ें : प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुआ शीतलहर का असर
इसके साथ ही अलवर का तापमान जहां गुरुवार को 8.6 डिग्री था तो यह बढ़कर अब 13.6 डिग्री हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब राजस्थान प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि तो हो रही है तो वहीं कई इलाकों में तेज सर्द हवाएं भी चलना शुरू हो गई है.