जयपुर.राजभवन में शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे से धरने पर बैठे राजस्थान के सभी विधायक और मंत्री अब धरना समाप्त कर राजभवन से निकल चुके हैं. राजभवन में सभी विधायकों ने सांकेतिक रूप से विधानसभा सत्र बुलाने के लिए धरना दिया. इस दौरान विधायकों ने रघुपति राघव राजा राम जैसे गीत भी गाए.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्यपाल ने जो सवाल उठाए हैं, उनका कैबिनेट जवाब दे देगी. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि जैसे ही नया प्रस्ताव कैबिनेट की ओर से भेजा जाएगा, उसके बाद विधानसभा सत्र बुला लिया जाएगा. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि राज्यपाल भी संविधान से बंधे हुए हैं और विधानसभा को बुलाने से तो कोई रोक ही नहीं सकता.
विधानसभा सत्र के लिए नया प्रस्ताव भेजेंगेः खाचरियावास बीजेपी की सच्चाई पूरी दुनिया ने देख ली हैः खाचरियावास
खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी की सच्चाई पूरी दुनिया ने देख ली है. पहले मध्य प्रदेश में किया गया और अब राजस्थान में किया जा रहा है. आज पूरी सरकार को यहां आना पड़ा और यहां पर आकर बैठना पड़ा. इस सब काम के लिए भाजपा जिम्मेदार है. सीआरपीएफ लगाने की मांग पर खाचरियावास ने कहा कि भाजपा अगर सीआरपीएफ की डिमांड कर रही है तो उससे सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया का चेहरा राजस्थान की जनता ने देख लिया है.
पढ़ें-ऐसा पहली बार है जब सत्ता पक्ष सत्र बुलाना चाहता है और अनुमति नहीं मिल रही: CM गहलोत
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि क्या सीआरपीएफ से गोली चलवाना चाहते हैं, लेकिन राजस्थान बलिदान की धरती है राजस्थान में कोई डरता नहीं है और हम विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे. उन्होंने कहा कि धरना समाप्त कर दिया है और सभी विधायक होटल में जाएंगे और मुख्यमंत्री के निवास पर कैबिनेट होगी.
भारत संविधान से चलने वाला देश हैः हरीश चौधरी
मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि अभी जब कैबिनेट के सामने फाइल आएगी कि राजभवन ने क्या कोई डिमांड किया है, वह कैबिनेट के सामने रखा जाएगा. कांग्रेस के सभी विधायक राज्यपाल से मिलने गए थे और हमने राज्यपाल के सामने अपनी बात रखी. चौधरी ने कहा कि भारत संविधान से चलने वाला देश है और भारत संविधान के अलावा किसी और से नहीं चलता है.
वहीं, मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि पिछली बार जो बैठक हुई है तब भी हाउस को बुलाने के लिए राजभवन को रिक्वेस्ट किया था, लेकिन 24 घंटे तक कोई बात नहीं हुई. हमने शांतिपूर्वक धरना दिया और शाम को मुख्यमंत्री से कहा है कि उन्होंने कुछ सवाल भेजी है, वह पूरी कर दी जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उसके बाद विधानसभा का सत्र बुला लिया जाएगा.