जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को फोन टैपिंग के मामले में जमकर हंगामा हुआ. एक तरफ जहां भाजपा इस विषय पर लगातार विधानसभा में हंगामा करती रही तो दूसरी और हर किसी की नजर पायलट कैंप के विधायकों पर टिकी हुई थी. विधानसभा से निकलने के बाद पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि ना तो हमने कभी पहले कहा कि हमारे फोन टेप हो रहे हैं ना अब कह रहे हैं कि हमारे फोन टेप हुए थे.
वेद सोलंकी ने कहा कि वैसे भी फोन टैपिंग से वह डरता है जो कुछ गलत करता है. उन्होंने कहा कि मैं कोई सरकारी प्रवक्ता नहीं हूं. केवल एक साधारण कार्यकर्ता और विधायक के नाते से ही मैं कह रहा हूं कि मेरा फोन न तो किसी ने टेप किया ना ही किसी अन्य विधायक का टेप हुई है. उन्होंने कहा कि जब किसी विधायक ने ऐसी कोई शिकायत ही नहीं की कि उसका फोन टेप हुआ है तो फिर बीजेपी बिना बात के मुद्दा क्यों बना रही है.