जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में निर्माणधीन पेट्रोलियम रिफाइनरी पूरे राजस्थान और विशेषकर पशिचमी क्षेत्र के लोगों का एक बड़ा सपना है. जिसे साकार होने से राज्य के आर्थिक विकास नई बुलंदियों को छुएगा.
उन्होंने अधिकारियों को प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए परियोजना की सहभागी कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सभी स्तर पर पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए. सीएम गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिफाइनरी परियोजना की उच्चस्तरीय समीक्षा की.