राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना को समय पर पूरा करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध: सीएम गहलोत - Jaipur latest news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में निर्माणधीन पेट्रोलियम रिफाइनरी पूरे राजस्थान और विशेषकर पशिचमी क्षेत्र के लोगों का एक बड़ा सपना है. जिसे साकार होने से राज्य के आर्थिक विकास नई बुलंदियों को छुएगा.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
सीएम गहलोत का बयान

By

Published : Nov 4, 2020, 2:36 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में निर्माणधीन पेट्रोलियम रिफाइनरी पूरे राजस्थान और विशेषकर पशिचमी क्षेत्र के लोगों का एक बड़ा सपना है. जिसे साकार होने से राज्य के आर्थिक विकास नई बुलंदियों को छुएगा.

उन्होंने अधिकारियों को प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए परियोजना की सहभागी कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सभी स्तर पर पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए. सीएम गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिफाइनरी परियोजना की उच्चस्तरीय समीक्षा की.

पढ़ेंःराजस्थान के नए DGP बने एमएल लाठर, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

2 घंटे से अधिक चली इस बैठक में उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों ओर से एचपीसीएल कंपनी की सभी आवशयकताओं को पूरा किया जाएगा. सरकार इस परियोजना को हर हाल में तय समय पर पूरा करना चाहती है. मुख्यमत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान रिफाइनरी को पूरी प्रथमिकता और प्रतिबद्धता के आधार पर पूरा करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details