राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पानी के टैंकर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत - Jaipur Police News

जयपुर में पानी के टैंकर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road accident in jaipur,  Water tanker crushes young man in Jaipur
प्रताप नगर थाना

By

Published : May 27, 2021, 4:19 AM IST

जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जहां एक पानी के टैंकर ने बाइक चालक को कुचल दिया. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया.

पढ़ें-सोजत उप प्रधान का अपहरण कर युवती संग अश्लील वीडियो बनाकर फिरौती की मांग, 1 महिला समेत 4 लोग गिरफ्तार

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची प्रताप नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. हादसे का शिकार हुए बाइक चालक की शिनाख्त बस्सी के महाराजपुरा निवासी रामनारायण के रूप में हुई है. मृतक गांव से दूध लेकर जयपुर में लोगों के घरों में सप्लाई करने का काम किया करता था.

बुधवार को युवक मृतक दूध की सप्लाई करने के बाद वापस गांव लौट रहा था, तभी अक्षय पात्र मंदिर के पास राणा सांगा मार्ग पर तेज रफ्तार में आ रहे पानी के टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने पर बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरा और पानी के टैंकर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी टैंकर चालक की तलाश करना शुरू कर दिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर भी आरोपी चालक का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details