जयपुर. शहर के एक बड़े इलाके को शुक्रवार को पानी को लेकर फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जवाहर सर्किल स्थित पंपिंग स्टेशन पर मरम्मत के लिए 10 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा, जिसके कारण कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. जलदाय विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे पहले ही पानी भरकर रख लें.
जयपुर बीसलपुर परियोजना (ट्रांसफर पार्ट) के अंतर्गत जवाहर सर्किल पंपिंग स्टेशन में मशीनरी की मरम्मत एवं आवश्यक रखरखाव के लिए बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के सेंटर में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा.
पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन के 5वें दिन भी नहीं निकला कोई हल, दूसरे खेमे ने की आंदोलन समाप्त करने की अपील
शटडाउन के कारण सेंटर फीडर से जुड़े क्षेत्र मालवीय नगर, दुर्गापुरा ,गांधी नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइंस, शांति नगर, ब्रह्मपुरी, बनीपार्क, गोपालवाड़ी, अंबाबाड़ी, शास्त्री नगर, सुभाष नगर, विद्याधर नगर नारी का नाका, मुरलीपुरा, सीता विहार, जगतपुरा, खोनागोरियां क्षेत्र, सांगानेर, प्रताप नगर, बुधसिंहपुरा और चारदीवारी क्षेत्र में शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी.
इस दौरान बालावाला पंपिंग स्टेशन वेस्टर्न फीडर से पेयजल वितरण नियमित रूप से जारी रहेगा. क्षेत्र के उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया कि शटडाउन से पहले पर्याप्त मात्रा में पेयजल एकत्र कर सहयोग दिया जाए. पंपिंग स्टेशन पर हर साल साफ-सफाई के लिए शटडाउन लिया जाता है. जिसके कारण वहां से पानी सप्लाई नहीं की जाती और संबंधित इलाकों में पानी सप्लाई बाधित रहती है.