जयपुर. शहर के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में रहने वाले लोगों को एक बार फिर पानी की परेशानी से जूझना पड़ेगा, क्योंकि सुधार कार्य के चलते रविवार को होने वाली पानी सप्लाई कुछ इलाकों में देरी से की जाएगी. पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह तक बाइस गोदाम सर्किल पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मुख्य वितरण पेयजल पाइप लाइन में लीकेज सुधार कार्य किया जाएगा.
शहर के कई इलाकों में देरी से होगा पानी की सप्लाई पढ़ेंःअयोध्या फैसला: अलवर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दल बल के साथ शहर में किया गश्त
जिसके कारण सिविल लाइंस, गौरव नगर, सूरज नगर, शिवाजी नगर, केशव नगर, मदरामपुरा, जय अंबे कॉलोनी, जैकब रोड, सोडाला, 22 गोदा, कच्ची बस्ती, सरदार पटेल नगर, गीजगढ़ विहार में रविवार सुबह होने वाली पानी सप्लाई प्रभावित होगी। रविवार सुबह होने वाली पानी सप्लाई दोपहर 12 से 1 के बीच की जाएगी.
सोलंकी ने बताया कि शहर में शनिवार से इंटरनेट सेवा बंद है. जिसके कारण मोबाइल एप ओटीपी प्रणाली से होने वाली पानी सप्लाई भी प्रभावित रहेंगी. इंटरनेट बंद होने के कारण मोबाइल एप ओटीपी प्रणाली के स्थान पर जल कूपन से पानी सप्लाई किया जा रहा है. सोलंकी ने बताया कि जब तक इंटरनेट बंद रहेगा टैंकरों की सप्लाई जल कूपन से ही की जाएगी.