जयपुर.राजस्थान विधानसभा में जलदाय विभाग से जुड़ी जल योजना अनुदान मांग संख्या 27 लंबी चर्चा के बाद पारित की गई. इस दौरान जलदाय मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने सदन से ऐलान किया कि प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे पानी के कनेक्शन काटने के लिए विभाग अभियान चलाएगा. वहीं, अनुदान मांगें पारित करने के दौरान कल्ला ने विभाग से जुड़ी कई घोषणाएं भी की. बीडी कल्ला ने सदन में ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अगले 3 माह तक सघन अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे पेयजल के कनेक्शन काटें और पानी को टेल एन्ड तक पहुंचाएं. इस दौरान कल्ला ने सदन में मौजूद विधायकों से यह भी कहा कि बस आप इस दौरान किसी को बचाने के लिए सिफारिश लेकर मत आना.
विधानसभा में जलदाय योजना अनुदान मांगें पारित विभाग में नई भर्ती को लेकर भी कही कल्ला ने ये बात
सदन में मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि विभाग में लंबे समय से कर्मचारियों के रिटायर्ड होने से एईएन, जेईएन सहित कई पद खाली चल रहे थे. कला ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि हमने 312 पद हेतु आरपीएससी को संयुक्त भर्ती परीक्षा 18-07-2019 को पत्र लिखा था, इनमें 235 पद अभियांत्रिकी, 77 पद विद्युत संवर्ग शामिल है और दिसंबर 2019 में यह प्रोसेस आगे बढ़ा और जल्द ही इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे और AEN के रिक्त पदों की आपूर्ति कर दी जाएगी. डॉक्टर बी डी कल्ला ने यह भी कहा कि 177 JEN पद के लिए राजस्थान मंत्रालय कर्मचारी चयन बोर्ड को लिखा गया था, लेकिन यह परीक्षा किसी कारण से निरस्त हो गई थी, लेकिन जब भी होगी तब जेईएन की भर्ती कर दी जाएगी. इसी तरह 225 JEN पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है. कल्ला ने यह भी कहा कि विभाग में कई पदों पर सरकार ने पदोन्नति के जरिए कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ दिया है.
यह भी पढ़ेंःकाला हिरण शिकार मामलाः सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर सुनवाई आगे नहीं बढ़ाने के आदेश
सदन में जलदाय मंत्री ने की यह घोषणाएं
- बाड़ी (धौलपुर) में जलाशयों की क्षमता बढ़ाने और जल वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए 38 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी.
- बाड़मेर शहर में उच्च जलाशय के निर्माण और नई पाइप लाइन बिछाने के लिए 10 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी.
- उदयपुर जिले के कानोर, फतेहनगर, सरवाड़ उदयपुर शहर नए जलाशयों के निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का काम 35 करोड़ की लागत से किया जाएगा.
- जयपुर शहर के डिग्गी मालपुरा रोड से टोंक रोड के बीच के क्षेत्र और सीतापुरा क्षेत्र में बीसलपुर प्रोजेक्ट योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति के लिए 115 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी.
- जयपुर शहर के सीकर रोड स्थित हरमाड़ा और आसपास के क्षेत्र की पेयजल स्थाई आधारभूत पृथ्वीराज नगर ट्रांसमिशन सिस्टम से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 41 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी.
- शाहपुरा विराटनगर में उच्च जलाशय और पाइप लाइन बिछाने के लिए 38 करोड़ की राशि से कराए जाएंगे.
- सीकर लोसल और नीम का थाना क्षेत्र में पेयजल योजना के संवर्धन के कार्य 17 करोड़ की राशि से कराए जाएंगे.
- डूंगरपुर के गलियाकोट और चीतरी गढ़ की जल योजना के पुनर्गठन 33 करोड़ की लागत से कराए जाएंगे.
- भीनमाल जिला जालौर में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए भी राशि में की जाएगी.
- लगभग 2000 नलकूप 8000 हैंडपंप राजस्थान में लगाए जाएंगे.