जयपुर.गर्मी बढ़ने के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. बगरू विधानसभा क्षेत्र में भी पानी का संकट बढ़ गया है. इसी के चलते जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी के निर्देशों के बाद अब जलदाय विभाग बगरू कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 3 लाख लीटर पानी टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध (Water supply increased through tankers in Bagru) कराएगा.
डॉ. जोशी से बुधवार को यहां सिविल लाइन्स स्थित उनके सरकारी आवास पर बगरू विधायक गंगा देवी एवं क्षेत्र के पार्षदों ने मुलाकात कर पेयजल किल्लत वाले गांवों और बगरू कस्बे में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के संबंध में आग्रह किया (Bagru MLA and councillors complaint for water crisis) था. जलदाय मंत्री ने बगरू विधायक एवं उनके साथ आए पार्षदों की बातों को गंभीरता से सुना एवं मौके से ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को टैंकरों से की जाने वाली पेयजल आपूर्ति एक लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 3 लाख लीटर प्रतिदिन करने के संबंध में निर्देश दिए. मंत्री जोशी ने अधीक्षण अभियंता जयपुर जिला वृत्त आर सी मीना को बगरू विधानसभा क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्याएं सुनने एवं उनके समाधान के निर्देश दिए.