राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जलदाय मंत्री के निर्देशों के बाद बगरू क्षेत्र में बढ़ेगी पेयजल आपूर्ति, टैंकरों से प्रतिदिन सप्लाई होगा 3 लाख लीटर पानी - Bagru MLA and councillors complaint for water crisis

जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी के निर्देश के बाद अब जलदाय विभाग बगरू एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना 3 लाख लीटर पानी की सप्लाई टैंकरों के जरिए करेगा. इससे पहले क्षेत्र में प्रतिदिन 1 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जा रही थी. इस बारे में बगरू विधायक एवं क्षेत्र के पार्षदों ने जलदाय मंत्री से मुलाकात कर पानी की समस्या से अवगत करवाया (Bagru MLA and councillors complaint for water crisis) था.

Water supply increased through tankers in Bagru
जलदाय मंत्री के निर्देशों के बाद बगरू क्षेत्र में बढ़ेगी पेयजल आपूर्ति, टैंकरों से प्रतिदिन सप्लाई होगा 3 लाख लीटर पानी

By

Published : Jun 1, 2022, 8:09 PM IST

जयपुर.गर्मी बढ़ने के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. बगरू विधानसभा क्षेत्र में भी पानी का संकट बढ़ गया है. इसी के चलते जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी के निर्देशों के बाद अब जलदाय विभाग बगरू कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 3 लाख लीटर पानी टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध (Water supply increased through tankers in Bagru) कराएगा.

डॉ. जोशी से बुधवार को यहां सिविल लाइन्स स्थित उनके सरकारी आवास पर बगरू विधायक गंगा देवी एवं क्षेत्र के पार्षदों ने मुलाकात कर पेयजल किल्लत वाले गांवों और बगरू कस्बे में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के संबंध में आग्रह किया (Bagru MLA and councillors complaint for water crisis) था. जलदाय मंत्री ने बगरू विधायक एवं उनके साथ आए पार्षदों की बातों को गंभीरता से सुना एवं मौके से ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को टैंकरों से की जाने वाली पेयजल आपूर्ति एक लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 3 लाख लीटर प्रतिदिन करने के संबंध में निर्देश दिए. मंत्री जोशी ने अधीक्षण अभियंता जयपुर जिला वृत्त आर सी मीना को बगरू विधानसभा क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्याएं सुनने एवं उनके समाधान के निर्देश दिए.

पढ़ें:भरतपुर में पेयजल समस्या से जूझ रहे नगरवासी, मंत्री रमेश चंद मीणा ने टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

जलदाय मंत्री के निर्देशों के बाद विभाग अब सेज विस्थापित जोन में बने हाइडेंट से प्रतिदिन 12 टैंकरों के माध्यम से 3 लाख लीटर पेयजल बगरू शहरी क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाएगा. इस हाइडेंट में बालावाला पंप हाउस से सीधे बीसलपुर का पानी आता है जो टैंकरों से बगरू कस्बे एवं चिन्हित गांवों-ढाणियों में उपलब्ध कराया जा रहा है. अभी तक 24 हजार लीटर क्षमता के 4 टैंकरों के माध्यम से प्रतिदिन करीब एक लाख लीटर पेयजल पहुंचाया जा रहा है, जो अब बढ़ाकर 3 लाख लीटर प्रतिदिन कर दिया जाएगा. जलदाय विभाग की ओर से बगरू ग्रामीण क्षेत्र के अधिक पेयजल किल्लत वाले चिन्हित 4 गांवों एवं 38 ढाणियों में भी 60 टैंकर ट्रिप प्रतिदिन पेयजल परिवहन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details