जयपुर.प्रदेश में गर्मी तेज होने लगी है और गर्मी में जहां इंसान पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. वहीं जंगलों में भी वन्यजीवों को पानी की समस्या होने लगी है. इसी के तहत राजधानी जयपुर के नजदीक नाहरगढ़ अभ्यारण में बनाए गए वाटर पॉइंट सूखे पड़े हुए हैं, जिनपर ध्यान देने वाला भी कोई नहीं है. साथ ही नाहरगढ़ अभ्यारण में कई प्रजातियों के वन्यजीव विचरण करते हैं. इसके अलावा जंगल में पानी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से कई बार वन्यजीव जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्रों में आ जाते हैं. जिससे लोगों में दहशत का माहौल भी बन जाता है.
नाहरगढ़ अभ्यारण में सूखे पड़े हैं वाटर पॉइंट वहीं, कई बार ऐसे मामले देखे जाते हैं जब पैंथर पानी और भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्रों में आ जाता है. ऐसे में वन विभाग जंगलों में वन्यजीवों के लिए पानी और भोजन की तमाम व्यवस्थाओं के बड़े-बड़े दावे करता है. इन दावों की पोल खोलती हुई नजर आ रही है.
पढ़ें:नतीजों की घड़ी : राजस्थान में अब तक उपचुनाव में नहीं मिली है सहानुभूति जीत...क्या आज नया इतिहास बनेगा !
बता दें कि नाहरगढ़ अभ्यारण के जंगल में आमेर की कुंडलाव कॉलोनी के पीछे स्थित वाटर पॉइंट काफी समय से खाली है. जहांपर अक्सर वन्यजीवों का वितरण रहता है. जब वाटर पॉइंट पर पानी नहीं मिलता है तो यह वन्यजीव आबादी की तरफ आ जाते हैं. इस जंगल में पैंथर, जरख, हिरण समेत विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव वितरण करते हैं. जंगल में वन्यजीवों के लिए पानी का वाटर पॉइंट बनाया गया था, जिसे वन विभाग की ओर से भरने की जिम्मेदारी थी. लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते वाटर पॉइंट खाली पड़ा हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय से वाटर पॉइंट खाली पड़ा हुआ है. यहांपर वन विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं. इसका खामियाजा वन्यजीवों और आमजन को भुगतना पड़ता है. यह वन्यजीव पानी की तलाश में जंगल से निकलकर आबादी में पहुंच जाते हैं. जिससे लोगों की जान को भी खतरा रहता है. ऐसे में वन विभाग को वाटर पॉइंट में पानी की व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि वन्यजीव परेशान नहीं हो और पीने के लिए पानी मिल सके. ताकि वह आबादी क्षेत्रों में भी नहीं पहुंचे.