जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर और संघटक कॉलेजों के स्टाफ और यहां पढ़ने वाले करीब 28 हजार विद्यार्थियों को शुद्ध पानी मुहैया होगा. विश्वविद्यालय को बीसलपुर का पानी मुहैया करवाने के लिए करीब 15.60 लाख रुपए की परियोजना का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने वर्चुअली संबोधित किया.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने इस परियोजना की स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला का आभार जताया है. बताया जा रहा है कि आज शिलान्यास के साथ ही इस परियोजना का काम शुरू हो जाएगा. इस काम को पूरा होने में करीब 10 महीने का समय लगने की उम्मीद है. इसके बाद विश्वविद्यालय और संगठक कॉलेजों के स्टाफ और विद्यार्थियों को बीसलपुर का शुद्ध पानी मिलने लगेगा. बताया जा रहा है कि राजस्थान विश्वविद्यालय की 2051 तक की जरुरत को ध्यान में रखकर यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.
पढ़ें-राजभवन घेराव को कटारिया ने बताया नाटकबाजी, कहा-किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस