जयपुर.राजस्थान के जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने सरकार के एक 1 साल के कार्यकाल और जलदाय विभाग के कामकाज को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने बताया, कि गहलोत सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही, कि 15 हजार लीटर पानी का उपभोग करने पर उपभोक्ता को जल शुल्क और सीवरेज शुल्क से छूट दी गई है. इसके अलावा ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट को भी केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है. ये प्रोजेक्ट 37,200 करोड़ रुपए का है और इसके पूरे होने पर 14 जिलों को पीने का पानी मिल सकेगा.
पढ़ें- गहलोत 'राज' 1 साल: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गिनाईं अपने विभाग की उपलब्धियां
मंत्री ने बताया, कि ईसरदा बांध का भी निर्माण शुरू कर दिया गया है. बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होने के बाद जो पानी व्यर्थ बह जाता है, वो ईसरदा बांध बनने से रोका जा सकेगा और ये पानी भी जलापूर्ति के काम आएगा. ब्राह्मणी नदी को बीसलपुर बांध से जोड़ने के लिए 113 किलोमीटर का प्रोजेक्ट भी केंद्र सरकार को भेजा हुआ है. इससे जयपुर, अजमेर, दौसा जिलों को पीने का पानी मिल सकेगा.
1 साल में जलदाय विभाग की उपलब्धियां
- गुणवत्ता प्रभावित बस्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए 436 आरओ प्लांट लगाकर चालू किए गए.
- 488 सौर ऊर्जा आधारित डिफ्लोरिडेशन यूनिट स्थापित किए गए.
- 2695 नए नलकूप लगाकर चालू किए गए.
- 5830 नए हैंडपम्प लगाकर चालू किए गए.
- 2.33 लाख खराब हैंडपंपों को सुधार कर फिर से चालू किया गया.
- वृहद पेयजल परियोजना से 12 शहर आंशिक, 1342 गांव और 1560 ढाणियां लाभान्वित की गई.
प्रमुख पेयजल योजनाएं
- बजट घोषणा 2019 की अनुपालना में 4000 से ज्यादा आबादी वाले 25 गांवों के लिए जलप्रदाय योजनाओं की 106.45 करोड़ रुपये की स्वीकृति 5 नवंबर और 6 नवंबर को जारी की गई है. इनके तहत 1. 64 लाख आबादी को घर-घर पेयजल कनेक्शन से लाभान्वित किया जाएगा.
- बजट घोषणा 2019 की अनुपालना में फ्लोराइड प्रभावित गांव-ढाणियों में 1240 सौर ऊर्जा चालित डीएफयू प्लांट लगाने के लिए 202. 21 करोड़ की स्वीकृति 5 नवंबर को जारी की गई. इस वित्तीय वर्ष में 300 यूनिट लगाने के लिए 26 नवंबर को निर्णय किया गया.
- बजट घोषणा 2019 की अनुपालना में राज्य में 2000 सौर ऊर्जा चालित नलकूप मय टंकी निर्माण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी करने के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को भी अधिकृत किया गया है.
- जयपुर शहर एवं जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बीसलपुर बांध से अतिरिक्त जल उपलब्ध कराने के लिए बीसलपुर-जयपुर जल प्रदाय परियोजना स्टेज प्रथम-चरण द्वितीय के लिए 288. 90 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. योजना के क्रियान्वयन के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. जनवरी 2020 में शुरू कर जुलाई 2022 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
- जयपुर शहर के बाहरी क्षेत्रों में विकसित पृथ्वीराज नगर योजना में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 563. 93 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है. योजना के लिए निविदा भी आमंत्रित की गई है. जनवरी 2020 में कार्य शुरू कर जुलाई 2022 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
- राज्य के शहरी क्षेत्र में स्त्रोत संवर्धन, पुरानी सड़ी-गली पाइप लाइनों को बदलने, वितरण तंत्र में सुधार, पुरानी पंपिंग मशीनरी को बदलने के 968 कार्यों को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. इस पर 1310.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- राज्य के शहरी क्षेत्र में चल रही 444.31 करोड़ के 480 विकास कार्यों को पूरा कर जनता को लाभान्वित किया गया.