राजस्थान

rajasthan

SMS अस्पताल है या जल-महल...मरीजों को बस नाव चलानी ही बाकि रह गई...देखें वीडियो

By

Published : Jul 26, 2019, 4:29 PM IST

जयपुर में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से एसएमएस अस्पताल पानी-पानी हो गया. जिसके चलते मरीजों और उनके साथ आए तिमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

एसएमएस अस्पताल में भारा बारिश का पानी

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह में बारिश के बाद धनवंतरी ओपीडी, यूरोलॉजी और मुख्यमंत्री निशुल्क दवा काउंटर्स पर पानी भर गया. इस भरे हुए पानी से मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रही है.

एसएमएस अस्पताल में भारा बारिश का पानी

पढ़ें- आधे राजस्थान में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना

अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर डी. एस मीणा ने बताया कि पिछले 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद अस्पताल के कुछ हिस्सों में पानी भरा है. जिसके बाद नगर निगम को इस बारे में सूचना दे दी गई थी और निगम ने एक टीम भी अस्पताल में भेजी है.

पढ़ें- सीकर में लगातार तीसरे दिन भी जारी है बारिश का दौर...एक और व्यक्ति की डूबने से मौत

दरअसल, मोती डूंगरी क्षेत्र से बहकर आने वाला सारा पानी अस्पताल परिसर में एकत्रित हो जाता है. वहीं ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने के कारण यह पानी है अस्पताल से निकल नहीं पाता. वहीं अधीक्षक मीणा ने बताया कि इस बारे में कई बार निगम को सूचना भी दी गई थी. जयपुर के जनाना अस्पताल, जयपुरिया अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में भी तेज बारिश के चलते पानी भर गया हैं. इसके अलावा एसएमएस अस्पताल के कॉटेज और कई वार्डों में बारिश के बाद पानी टपकने की भी शिकायतें लगातार आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details