जयपुर. प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर नल से जल कनेक्शन देने के कार्य में लगातार गति आ रही है. राज्य में इस वर्ष अब तक 6 लाख से अधिक परिवारों को घर-घर नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इसे मिलाकर प्रदेश के गांव और ढ़ाणियों में जेजेएम के तहत 18 लाख 80 हजार के करीब घरों को नल कनेक्शन से जोड़ दिया गया है.
पढ़ें-फोन टैपिंग मामले में राजेंद्र राठौड़ और गजेंद्र सिंह शेखावत ने TWEET कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना
जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि राज्य में 405 गांवों और 50 ग्राम पंचायतों के सभी घरों में अब नल से जल कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. इसके साथ ही 406 अन्य गांवों में 90 प्रतिशत से ज्यादा घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके है. ऐसे गांवों में शेष बचे घरों में नल कनेक्शन देकर पूरे गांवों का कवरेज शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है. जलदाय विभाग में उच्च स्तर से प्रतिदिन मॉनिटरिंग और फील्ड में कार्यरत अभियंताओं की मेहनत से प्रदेश में जेजेएम के तहत प्रतिदिन नए गांवों और ढाणियों को जोड़ने का आंकड़ा भी अब 3 हजार के करीब पहुंच गया है.
डॉ. कल्ला ने बताया कि प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक बीकानेर रीजन के तहत श्रीगंगानगर जिले में घर-घर नल कनेक्शन देने में 40 हजार 833 कनेक्शन के साथ लक्ष्य की तुलना में सर्वाधिक 74.1 प्रतिशत प्रगति दर्ज हुई है. अजमेर रीजन में नागौर जिला 69 हजार 349 कनेक्शन (लक्ष्य की तुलना में 61.7 प्रतिशत प्रगति) के साथ दूसरे तथा उदयपुर रीजन में राजसमंद 24 हजार 114 कनेक्शन (57.5 प्रतिशत प्रगति) के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी प्रकार भरतपुर रीजन के सवाईमाधोपुर जिले में 15 हजार 640 कनेक्शन (54.3 प्रतिशत प्रगति), जयपुर रीजन-द्वितीय के सीकर जिले में 27 हजार 617 कनेक्शन (50 प्रतिशत प्रगति), एनसीआर रीजन के अलवर में 25 हजार 755 कनेक्शन (49.2 प्रतिशत प्रगति) तथा कोटा रीजन में बूंदी जिले में 6 हजार 798 कनेक्शन (47.6 प्रतिशत प्रगति) प्रगति अब तक दर्ज की गई है.