राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Water Crisis in Jaipur: हरमाड़ा और बढ़ारणा को मिलेगा बीसलपुर बांध का पानी...50 हजार से अधिक आबादी को होगा लाभ - बीसलपुर बांध

राजधानी जयपुर में पेयजल संकट (Water Crisis in Jaipur) को दूर करने के लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की बजट घोषणा को जमीनी धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर दी है.

jaipur news, Rajasthan News
जलदाय भवन जयपुर

By

Published : Nov 11, 2021, 12:40 PM IST

जयपुर. जयपुर शहर की हरमाड़ा और बढारणा क्षेत्र की 2 दर्जन से अधिक कॉलोनियों को मिलेगा बीसलपुर का पानी मिलेगा. गहलोत सरकार की इस पहल से 50 हजार से अधिक आबादी को लाभ होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरमाड़ा और बढारणा क्षेत्र की 2 दर्जन से अधिक कॉलोनियों के लिए बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए फरवरी में 41 करोड़ रुपए की घोषणा की थी.

अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़

जलदाय विभाग ने इस घोषणा को पूरा करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. कुछ महीनो में इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा. हरमाड़ा और बढारणा क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों को पानी पहुंचाने के लिए 3 टंकियों का निर्माण किया जाना है. इनमें एक पंप हाउस का निर्माण भी शामिल है.

पढ़ें- सरकारी आवासों से बेदखल होंगे कई कर्मचारी..देनी होगी पैनल्टी भी, जानिए क्यों...

योजना के तहत क्षेत्र में 40 किलोमीटर की पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी. कुछ जगह पुरानी पाइप लाइन को भी बदला जाएगा. जयपुर शहर उत्तर के अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में हरमाड़ा और बढारणा क्षेत्र बीसलपुर से आंशिक रूप से लाभान्वित है. वहां बीसलपुर योजना से वंचित क्षेत्रों में ट्यूबवैलों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. कुछ कॉलोनियों में लोग निजी टैंकरों से भी पानी की व्यवस्था करते हैं.

गहराता जा रहा है पेयजल संकट

राठौड़ ने कहा कि हरमाड़ा और बढारणा में पानी का स्तर नीचे जा रहा है. इससे पेयजल संकट गहराता जा रहा है. पानी सप्लाई के लिए 3 टंकियों का निर्माण किया जाना है. इससे लगभग 50 हजार से अधिक की आबादी को फायदा होगा. अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि तकनीकी स्वीकृति के बाद एफडी से स्वीकृति मिल गयी है. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल में योजना का काम पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details