जयपुर.राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में एक चौकीदार की गला घोंट कर हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया. जहां से टीम ने अनेक साक्ष्य जुटाए. पुलिस और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर संघर्ष के भी सबूत भी मिले हैं. जिसे देखते हुए पुलिस प्रथम दृष्टया लूट या चोरी के इरादे से हत्या करने की आशंका जता रही है.
पढ़ेंःराजस्थान: बॉर्डर एरिया पर जासूसी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसिंहपुरा निवासी नंदलाल पिछले 2 साल से वाटिका रोड स्थित केडिया की जमीन पर चौकीदारी का काम किया करता था. नंदलाल जब गुरुवार देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके बेटे ताराचंद्र ने उसे फोन किया. जिस पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया.
पढ़ेंःजैसलमेर ACB की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इस पर ताराचंद्र अपने पिता को ढूंढते हुए चिड़िया की जमीन पर पहुंचा. जहां उसके पिता का शव एक चारपाई पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला. मृतक के चेहरे पर भी चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है और वारदात को सुलझाने में टेक्निकल टीम का सहयोग लिया जा रहा है.