चाकसू (जयपुर).नागौर के मेड़ता सिटी में हुए छोटी देवी हत्याकांड मामले में पुलिस मौन बनकर बैठी हुई है. पुलिस की कार्यशैली से गुस्साए लोगों ने चाकूस एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किए.
गिरफ्तारी न होने पर धरने की चेतावनी बता दें कि चाकसू एरिया के लोगों ने चाकूस एसडीएम ओमप्रकाश सहारण को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने के बाद प्रशासन को आगाह करते हुए प्रजापति समाज के लोगों ने कहा कि यदि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे धरने पर बैठेंगे.
यह भी पढ़ें:छोटी देवी हत्याकांड: न्याय की आश में पीड़ित परिवार दंडवत यात्रा कर पहुंचा जयपुर
क्या था मामला?
दरअसल, नागौर जिले में मेड़ता सिटी निवासी 75 साल की महिला छोटी देवी प्रजापति की, 22 जून 2020 को हत्या की गई थी. छोटी देवी के साथ पहले लूटपाट की गई और बाद में उनकी हत्या कर शव खंडहर में फेंक दिया गया था. फिलहाल, इस मामले में हत्या के आरोपियों को आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसको लेकर प्रजापति समाज में काफी रोष व्याप्त है.
ज्ञापन में बताया गया कि सुनवाई नहीं होने पर आगामी 9 फरवरी को समाज के लोग पीड़ित परिवार के साथ मेड़ता सिटी एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे. ज्ञापन देने वालों में विनीत प्रजापति, सूरजमल प्रजापति, अशोक प्रजापत, जगदीश नारायण, मुकेश प्रजापति, गणेश नारायण, कालूराम, सुनील कुमावत लोकेश प्रजापति और संजय मरमत सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.