बिजयनगर (अजमेर). पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बिजयनगर पहुंच गए हैं. पायलट के पहुंचने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. इससे थोड़ी अव्यवस्था भी फैल गई. स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में होड़ लगी रही. क्षेत्रीय विधायक राकेश पारीक, कांग्रेस नेता संग्रामसिंह, पार्षद ओमप्रकाश सहित अनेक कांग्रेस नेतागण और आमजन मौजूद में थे.
पूर्व PCC चीफ सचिन पायलट उदयपुर वल्लभनगर जाते वक्त अल्प प्रवास के दौरान बिजयनगर 27 मील चौराहे पर रुके जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपने नेता के स्वागत को लेकर होड़ मच गई. हाल ये रहा कि कार्यकर्ता एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए सबसे पहले स्वागत के लिए दौड़ लगाते नजर आए. 27 मिल चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पायलट को तलवार भेंट करने के साथ माला पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया.