राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे बिजयनगर, कार्यकर्ताओं ने तलवार भेंटकर किया स्वागत...लगे जिंदाबाद के नारे - bijay nagar ajmer news

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को बिजयनगर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पायलट का तलवार भेंटकर सम्मान किया. स्वागत के कार्यकर्ताओं में होड़ मची रही.

पायलट को भेंट की तलवार ,Sachin Pilot reached Bijay nagar , pilot welcome
सचिन पायलट पहुंचे बिजयनगर

By

Published : Nov 17, 2021, 2:20 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बिजयनगर पहुंच गए हैं. पायलट के पहुंचने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. इससे थोड़ी अव्यवस्था भी फैल गई. स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में होड़ लगी रही. क्षेत्रीय विधायक राकेश पारीक, कांग्रेस नेता संग्रामसिंह, पार्षद ओमप्रकाश सहित अनेक कांग्रेस नेतागण और आमजन मौजूद में थे.

पूर्व PCC चीफ सचिन पायलट उदयपुर वल्लभनगर जाते वक्त अल्प प्रवास के दौरान बिजयनगर 27 मील चौराहे पर रुके जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपने नेता के स्वागत को लेकर होड़ मच गई. हाल ये रहा कि कार्यकर्ता एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए सबसे पहले स्वागत के लिए दौड़ लगाते नजर आए. 27 मिल चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पायलट को तलवार भेंट करने के साथ माला पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया.

कार्यकर्ताओं में उत्साह

पढ़ें. Pilot In Mewar: पायलट का केंद्र सरकार पर जुबानी हमला, बोले- युवा, किसान और आम इंसान इनसे सब परेशान

वहीं सचिन पायलट खुद कार से उतरकर माला पहने के लिए आगे बढ़े लेकिन कार्यकत्ता एक साथ भीड़ के रूप में आने लगे तो पायलट वापस कार के ऊपर खड़े हो गये और कार्यकत्ताओं की भेंट स्वीकार करने लगे. वहीं कार्यकर्ता जोश में सचिन पायटल जिन्दाबाद व हमारा नेता कैसा हो सचिन पायटल जैसा हो सहित कई नारे लगाते नजर आये. इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक राकेश पारिक कांग्रेस नेता संग्रामसिंह गुर्जर पार्षद नौशाद मोहम्मद ओमप्रकाश कांग्रेस युवा नेता अवधेश पारीक तरूण कच्छावा सहित अन्य नेतागण व ग्रामीणजन मौजूद थे. वहीं बिजयनगर पुलिस के थाना अधिकारी दिनेश कुमार एसआई घनश्याम राहुल सहित अन्य पुलिसकर्मी व्यवस्थाओं को माकूल करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details