राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: गणतंत्र दिवस पर RAC चतुर्थ बटालियन की ओर से बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े

देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसके साथ ही राजधानी में आरएसी चतुर्थ बटालियन की ओर से गरीब और असहाय बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए. इसके साथ ही राजकीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.

जयपुर की खबर, Jaipur news
गणतंत्र दिवस पर बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े

By

Published : Jan 26, 2020, 9:42 PM IST

जयपुर.देशभर में गणतंत्र दिवस रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राजधानी में आरएसी चतुर्थ बटालियन की ओर से गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह की ओर से गर्म वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

गणतंत्र दिवस पर बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े

इसके तहत जमवारामगढ़ में पालेडा गांव के राजकीय विद्यालय में करीब 200 से ज्यादा बच्चों को राजस्थान पुलिस के एडीजी आर्म्ड बटालियन जंगा श्रीनिवास राव ने छात्र-छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित किए. इस मौके पर राजकीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोह लिया.

पढ़ें- एट होमः राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

इस मौके पर एडीजी जंगा श्रीनिवास राव ने विद्यालय के अध्यापकों से कहा कि बच्चों को आत्मरक्षा की क्लासेस भी देनी चाहिए, ताकि बुरे वक्त में बच्चे स्वयं की रक्षा कर सकें. उन्होंने कहा कि शहर के बच्चे ज्यादातर मोबाइलों में ही बिजी रहते हैं. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्यादातर गांव के बच्चे ही अच्छा परफॉर्मेंस कर पाते हैं.

राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी थाना अधिकारियों से भी आह्वान किया कि इस नए साल पर बेघर लोगों की मदद करने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि हमारे घरों में मौजूद अतिरिक्त ऊनी वस्त्र, कंबल या फिर बाजार से खरीद कर कंबल आवास विहीन लोगों को वितरित करें और नए साल की खुशियों को साझा करें.

पढ़ें- JLF 2020 : भारत को बेहतर विपक्ष की जरूरत- अभिजीत बनर्जी

इस समारोह में पुलिस महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव, सुष्मीत विश्वास, आरएसी चतुर्थ बटालियन के कमांडेंट राजेंद्र कुमार, आरएसी 13वीं बटालियन के कमांडेंट विनीत कुमार बंसल, 14वीं बटालियन के कमांडेंट भंवर सिंह नाथावत, डिप्टी कमांडेंट लोकेश सोनवाल सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details