जयपुर.मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने गुरुवार को शासन सचिवालय में राजस्थान स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के गोदामों में ‘ऑनलाइन वेयरहाउस रिसिप्ट’ सेवा का शुभारंभ किया. इससे काश्तकारों को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाली उपज के भुगतान में अनावश्यक देरी नहीं होगी और राशि समय पर मिल सकेगी.
राजस्थान स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पवन कुमार गोयल ने बताया कि प्रदेश में राजफेड किसानों से समर्थन मूल्य पर उपज खरीदकर कॉर्पोरेशन के वेयर हाउस में रखती है. इसके बाद वेयरहाउस की रिसिप्ट बनाई जाती है, जो राजफेड के माध्यम से केंद्रीय एजेंसी नेफेड को भेजी जाती है. उसके बाद नेफेड राजफेड को राशि जारी करती है. जिसके बाद किसानों को भुगतान किया जाता है. वर्तमान में यह कार्य मैनुअल प्रक्रिया से किया जाता है.
यह भी पढे़ं. निःशुल्क दवा योजना में राजस्थान रहा अव्वल, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दी बधाई